आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आसमान छूते झूले से मौत ऐसी बरपी कि एक बच्ची की जान चली गई. मेले में गोल घूमते झूले से गिरकर 8 साल की मासूम ने दम तोड़ दिया और साथ बैठे 6 लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
यह हादसा तब हुआ जब झूले पर सवार बच्ची सहित अन्य लोग ट्रॉली पलटने से नीच आ गए. हादसे के वक्त ट्राली की उंचाई करीब 30 फीट रही होगी. घायलों की पहचान सिद्धामपुर गांव निवासी सिल्वानी (16), जसनितमेरी (25), कोदीमी गांव निवासी जोथी (4), वसुठेजा (4), कोडिमी गांव निवासी राधा (22), गंगादेवी (48) के रूम में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रॉली का एक बोल्ट ढीला था. इस बारे में झूले के ऑपरेटर को सतर्क भी किया था, लेकिन नशे में होने की वजह से उसने फौरी तौर पर कोई कदम नहीं उठाया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने झूले के ऑपरेटर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.बताते चलें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसी साल यूपी के शाहजहांपुर में झूले में करंट उतर आने के कारण 12 बच्चे इसकी चपेट में आ गए थे. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि 11 बच्चे करंट लगने से झूलस गए थे.