यूपी के इटावा में मंगलवार से लापता एक मासूम का शव उसके ही घर से बरामद किया गया. बच्चे की हत्या करने वाले ने घर के बाहर पर्ची फेंककर उसके शव को छुपाए जाने की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, इटावा के जसवंतनगर के सिसाहट गांव के रहने वाले होमगार्ड जितेन्द्र पाल का आठ वर्षीय बेटा प्रशांत मंगलवार शाम से लापता हो गया था. बुधवार को घर के बाहर एक पर्ची पड़ी हुई थी. उसमें प्रशांत के बारे में लिखा हुआ था. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पर्ची से खुला लापता होने का राज
घरवालों ने जब पर्ची को खोला तो उनके होश उड़ गए. पर्ची में लिखा था, 'आप ऐसा मत सोचिए कि बच्चे का अपहरण हुआ है. आपके बच्चे को मार के शव को घर में रखे भूसे में दबा दिया गया है.' हत्या का राज पर्ची से खुलने की खबर सुनकर इलाके में दहशत फैल गई.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस के मुताबिक, परिजनों की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना में किसी अपने के हाथ होने की संभावना है. मामले की जांच की जा रही है.