हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बच्चे के साथ कुकर्म किए जाने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक दरिंदे ने एक नौ साल के लड़के को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
कुकर्म का यह मामला फरीदाबाद शहर का है. जहां रहने वाले कुमार का नौ वर्षीय बेटा शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था. तभी वहां विष्णु नामक एक व्यक्ति आया और वह बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.
आरोप है कि विष्णु बच्चे को एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया. वारदात के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया. किसी तरह से बच्चा अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई.
बच्चे से घटना के बारे में सुनकर उसके पिता फौरन पुलिस के पास पहुंचे. और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बच्चे का मेडिकल भी कराया. और उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.