scorecardresearch
 

अन्‍ना की गिरफ्तारी पर किसने क्‍या कहा...

देश के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी अन्‍ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध और आंदोलन के समर्थन में आवाज उठ रही है. देखिए किस शख्सियत ने क्‍या-क्‍या कहा...

Advertisement
X
अन्‍ना के समर्थन में प्रदर्शन
अन्‍ना के समर्थन में प्रदर्शन

दिल्‍ली में अनशन स्‍थल पर जाने से पहले ही अन्‍ना हजारे को गिरफ्तार किए जाने के बाद देशभर में आंदोलन की लहर दिखाई पड़ रही है.

Advertisement

देश के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी अन्‍ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध और आंदोलन के समर्थन में आवाज उठ रही है. देखिए किस शख्सियत ने क्‍या-क्‍या कहा...
अन्‍ना की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर कुठाराघात है: नीतीश कुमार
कभी-कभी मन का तूफान बाहर के तूफान की परवाह नहीं करता. आज वही स्थिति बन गई है. अगर लोग बड़े पैमाने पर सड़क पर उतर रहे हैं, इसका यही कारण है: अनुपम खेर
अन्‍ना हजारे वह शख्‍स है, जो मेरे लिए दिन-रात लड़ रहा है: पूरब कोहली
यह सरकार की वजह से मचाई गई तबाही है: चेतन भगत
अन्‍ना हजारे एक व्‍यक्ति नहीं, बल्कि आंदोलन हैं: वरुण गांधी
देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं: लालकृष्‍ण आडवाणी
अन्‍ना हजारे को फौरन रिहा करे सरकार: मुलायम सिंह यादव
मार्च से पहले ही अन्‍ना को हिरासत में लिया जाना दुखद: अनुपम खेर
देश में संविधान का गला घोंटा गया: बाबा रामदेव
देश में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल: किरण बेदी
अगर हम ताकतवर लोगों को जेल में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा: चेतन भगत
देश में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल: किरण बेदी
अन्‍ना से केंद्र अनुशासन की उम्‍मीद करती है, वहीं गुजरात के अनुशासनहीन अफसरों को शह देती है: नरेंद्र मोदी
सरकार तानाशाही दिखा रही है, मौलिक अधिकारों का हनन है: प्रशांत भूषण 
पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक, सरकार आवाज को दबा रही है: बीजेपी
यह सरकार फासिस्‍टवादी कदम: राम माधव, आरएसएस  
कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखना पुलिस का काम: अंबिका सोनी
कानून तोड़ने पर की गई अन्‍ना हजारे की गिरफ्तारी: अंबिका सोनी
पुलिस पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं: अंबिका सोनी

Live TV

Advertisement
Advertisement