अन्ना हजारे के एक निकट सहयोगी स्वामी अग्निवेश के यूट्यूब पर दिखाये जा रहे विवादास्पद वीडियो को लेकर अन्ना हजारे पक्ष के मुख्य सहयोगियों ने उनपर निशाना साधा है. इस वीडियो में वह एक व्यक्ति (कथित रूप से एक केंद्रीय मंत्री) से कह रहे हैं कि अनशन कर रहे हजारे के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे.
इंडिया गेट पर जश्न में डूबे लोग | मैं भी अन्ना...
अग्निवेश ने दावा किया कि यह वीडियो ‘फर्जी’ है और इससे ‘छेड़छाड़’ की गई है. यह उनकी छवि खराब करने के लिये चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है. उन्होंने इस बात का खंडन किया कि वे केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से बात कर रहे थे.
कपिल सिब्बल टीम अन्ना और सरकार के बीच गतिरोध के दौरान प्रारंभिक चरण की बातचीत में शामिल थे.
आखिरकार अन्ना हजारे ने तोड़ा अनशन | LIVE अपडेट
हजारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने आरोप लगाया कि अग्निवेश को कैमरे पर पकड़ा गया है, जिसमें वे ‘कपिल’ नाम के व्यक्ति से कह रहे हैं, ‘‘महाराज आप इनको इतना क्यों दे रहे हैं.’’ किरण बेदी ने कहा, ‘‘महाराज कौन है? क्या दूसरी ओर कपिल सिब्बल हैं. उन्होंने कहा, सिब्बल साहब, मैंने यह सुना.’’ किरण ने अग्निवेश पर पूरी तरह से अनैतिक होने का आरोप लगाया. हजारे के अनशन के दौरान हजारे पक्ष और अग्निवेश के बीच मतभेद पैदा हो गये थे.
मनाया गया जनसंसद की जीत का जश्न | LIVE TV
किरण ने कहा, ‘हम सभी लोग इससे हैरान हैं और हम इससे बहुत असहज महसूस कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘केवल वही इसका जवाब दे सकते हैं. उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए या खारिज करना चाहिए. हालांकि इसमें कोई शक नहीं है. यह हमें जाहिर तौर पर बता रहा है कि क्या हुआ. उन्हें हमें बताना चाहिए कि वह कौन है जिसके बारे में उन्होंने जिक्र किया.’’ अग्निवेश ने कहा, ‘‘ये झूठ है और यह कट-पेस्ट का काम है. मेरे निजी जानकारी में कई लोग हैं, जिनका नाम कपिल है. मैं किसी नेता को ‘महाराज’ कहकर संबोधित नहीं करता हूं. कपिल महाराज कोई भी हो सकता है.’’ उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान के बारे में कोई खुलासा नहीं किया जिससे वीडियो फुटेज में बात की जा रही है.
अन्ना का साथ देने पहुंचे आमिर | विशेष कवरेज
इस वीडियो में अग्निवेश को एक इमारत के भूतल से बाहर आते हुए दिखाया गया है और वह फोन पर बात कर रहे हैं. इस इमारत की पहचान नहीं हुई है. उन्हें संसद की हजारे को अनशन खत्म करने की अपील और हजारे के अनशन जारी रखने पर अड़े रहने के बारे में बातचीत करते हुए सुना गया.
अन्ना के अनशन को युवा समर्थन...| अलबेले समर्थक
अग्निवेश ने कथित रूप से कहा कि दूसरा पक्ष सरकार के खिलाफ जो कर रहा है वह सही नहीं है. इस वीडियो में वह फोन पर कह रहे हैं कि सरकार को कुछ भी नहीं मानना चाहिए और कड़ा रुख अपनाना चाहिए क्योंकि सरकार के कुछ मानने पर वे अपना रुख कड़ा कर रहे हैं.
इस वीडियो में अग्निवेश ने संसद की अपील के बारे में कहा कि अगर पूरी संसद द्वारा ‘बड़ी अपील’ करने के बाद भी हजारे अपना अनशन नहीं तोड़ते हैं, जो यह सही नहीं है.