scorecardresearch
 

आंदोलन के लिए फिट हैं अन्‍ना हजारे: डॉक्‍टर

जनलोकपाल की मांग को लेकर 27 दिसंबर से अनशन करने जा रहे अन्‍ना हजारे की सेहत बिल्‍कुल ठीक है और वह आंदोलन के लिए पूरी तरह से फिट हैं, ये कहना है अन्‍ना के डॉक्‍टरों का.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

Advertisement

जनलोकपाल की मांग को लेकर 27 दिसंबर से अनशन करने जा रहे अन्‍ना हजारे की सेहत बिल्‍कुल ठीक है और वह आंदोलन के लिए पूरी तरह से फिट हैं, ये कहना है अन्‍ना के डॉक्‍टरों का. अन्‍ना का चेकअप करने वाले डॉक्‍टर ने ये जानकारी देते हुए कहा है कि अन्‍ना के सेहत में सुधार हो रहा है और वह आंदोलन के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

शुक्रवार को सर्दी-जुकाम से परेशान होने के कारण अन्‍ना शनिवार को दिन भर मंदिर से बाहर नहीं निकले थे. 27 दिसंबर से मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्‍ना अनशन पर बैठेंगे और इसके लिए टीम अन्ना की तैयारियां चल रही हैं.

मंच की व्यवस्था और मैदान के अंदर सुरक्षा का जिम्म्मा टीम के सदस्य खुद संभालेंगे. अन्ना 26 दिसंबर की रात मुंबई पहुंचेंगे. एमएमआरडीए मैदान में अनशन के लिए तय राशि जमा करा दी गई है. इधर, दिल्ली के रामलीला मैदान में भी 27 से 29 दिसंबर को अनशन की तैयारियां चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement