scorecardresearch
 

चुनाव सुधारों पर पीएम को पत्र लिखेंगे अन्ना हजारे

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के बाद पहली बार बैठक करते हुए अन्ना हजारे और उनके कोर समूह ने फैसला किया कि वे चुनाव सुधार और जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने और उन्हें खारिज करने के अधिकार समेत सांसदों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा कराने के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेंगे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के बाद पहली बार बैठक करते हुए अन्ना हजारे और उनके कोर समूह ने फैसला किया कि वे चुनाव सुधार और जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने और उन्हें खारिज करने के अधिकार समेत सांसदों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा कराने के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेंगे.
तस्‍वीरों में देखें 10 सितंबर 2011 की खबरें | पढ़ें 

Advertisement

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सशक्त लोकपाल विधेयक के लिए अभियान का नेतृत्व कर रहे अन्‍ना हजारे प्रधानमंत्री को इन मुद्दों के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण विधेयक के संबंध में पत्र लिखेंगे और उसपर अपने विचार जाहिर करने को कहेंगे.
हमारा लोकपाल मसौदा बेहतर: केजरीवाल | LIVE अपडेट 

हजारे के गांव में पहली बार हो रही बैठक में अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, किरण बेदी और मेधा पाटकर समेत कोर समूह के शीर्ष सदस्यों ने हिस्सा लिया.

दो दिन तक चलने वाली बैठक के पहले दिन की बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘आंदोलन की तरफ से अन्ना हजारे प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे और उनसे सांसदों के प्रदर्शन का वाषिर्क लेखा-जोखा कराने, खारिज करने का अधिकार, वापस बुलाने का अधिकार और भूमि अधिग्रहण विधेयक पर उनसे अपने विचार जाहिर करने की मांग करेंगे.’’
अन्‍ना ने साधा सरकार पर निशाना | LIVE TV  

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि हजारे सांसदों के प्रदर्शन का लेखा-जोखा कराने, और उस आधार पर क्या सांसदों को खारिज करने या उन्हें वापस बुलाने के अधिकार की आवश्यकता है, इस बारे में मनमोहन सिंह से अपना विचार जाहिर करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि खारिज करने के अधिकार के लिए कानून में किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है. खारिज करने और जन प्रतिनिधियों को वापस बुलाने के अधिकार के मुद्दे पर टीम अन्ना के सदस्य जल्द ही मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी से मुलाकात करेंगे.
'जनलोकपाल बिल के लिए जारी रहेगा आंदोलन'  

केजरीवाल ने कहा कि हजारे प्रधानमंत्री से कहेंगे कि क्या प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक में किसी भी विकास परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण से पहले ग्राम सभा की रजामंदी लिए जाने की आवश्यकता का भी प्रावधान होना चाहिए.

अरुणा राय की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि ऐसी बात नहीं है और उन्होंने राय और उनकी टीम के साथ कई दौर की बातचीत की है. राय ने आरोप लगाया था कि टीम अन्ना उनके साथ चर्चा करने की इच्छुक नहीं है.
जब रालेगण सिद्धि पहुंचे अन्‍ना | जनसंसद की जीत  

केजरीवाल ने दावा किया कि राय की टीम ने कानून का कोई मसौदा तैयार नहीं किया है बल्कि सिर्फ प्रस्ताव हैं. उन्होंने कहा कि टीम अन्ना और अरुणा राय में तीन मुद्दों पर मतभेद है. इसमें प्रधानमंत्री, निचली नौकरशाही को लोकपाल के दायरे में लाना और नागरिक चार्टर शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम बातचीत के लिए तैयार हैं. हम राय और उनकी टीम को सार्वजनिक चर्चा के लिए आमंत्रित करते हैं.’’

Advertisement

भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी यात्रा करने के भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘यात्रा नहीं बल्कि लोकपाल विधेयक पारित चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘विधेयक को पारित कराने के लिए भ्रष्टाचार के विरोधी सभी दलों को एकसाथ आना चाहिए. उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्थायी समिति और संसद में उनके सांसद जन लोकपाल विधेयक के लिए मत डालें.’’

दूसरी ओर पुणे में टीम अन्ना के प्रमुख सदस्यों में से एक न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने देश के पहले लोकपाल के रूप में उनकी नियुक्ति की संभावना संबंधी चर्चाओं को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पद का इच्छुक नहीं हूं. मैं इसके लिए लड़ रहा हूं.’’

संतोष हेगड़े ने यह भी कहा कि सरकार और टीम अन्ना दोनों के मसौदे में लोकपाल के लिए आयुसीमा 70 रखी गई है, जबकि वे अब 72 के हैं.

Advertisement
Advertisement