scorecardresearch
 

अब रामलीला मैदान में अन्‍ना का अनशन

74 साल के गांधीवादी अन्‍ना हजारे ने आखिकार सरकार और पुलिस को घुटने टेकने पर मजबूर कर ही दिया. दो दिनों तक तिहाड़ में अनशन करने के बाद अन्ना गुरुवार को 3 बजे से रामलीला मैदान में अनशन करेंगे. रामलीला मैदान में इसके लिए आनन-फानन में तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

74 साल के गांधीवादी अन्‍ना हजारे ने आखिकार सरकार और पुलिस को घुटने टेकने पर मजबूर कर ही दिया. दो दिनों तक तिहाड़ में अनशन करने के बाद अन्ना गुरुवार को 3 बजे से रामलीला मैदान में अनशन करेंगे. रामलीला मैदान में इसके लिए आनन-फानन में तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement

भारत में हर ओर अन्‍ना ही अन्‍ना | सड़कों पर समर्थक  

दिल्ली पुलिस ने अन्‍ना हजारे को 15 दिन की इजाजत दे दी है. साथ ही टीम अन्ना को जिन 5 दूसरी शर्तों पर आपत्ति थी, दिल्ली पुलिस ने उन्हें भी हटा लिया है. अन्ना को 2 सितंबर तक रामलीला मैदान में अनशन करने की इजाजत है.

 आंदोलन के दूसरे दिन का हाल | उमड़ा जनसैलाब

जब बीती रात सिविल सोसायटी के सदस्य तिहाड़ में अन्ना से मिलकर निकले, यह साफ था कि आंदोलन में एक नया मोड़ आनेवाला है. चंद मिनटों में किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली पुलिस ने सारी अस्वीकार्य शर्तें हटा दी हैं और 15 दिनों के अनशन की इजाजत दी है. किरण बेदी ने लिखा कि अन्ना ने दिल्ली पुलिस के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. दोपहर 3 बजे के बाद अन्ना रामलीला मैदान पर होंगे.

Advertisement

आंदोलन के पहले दिन का हाल | अन्‍ना गिरफ्तार 

कुछ देर बाद ही किरण बेदी ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि अन्ना मान गए हैं. आंदोलन की इस कश्मकश में नया मोड़ तब से ही आना शुरू हो गया था, जब रात ग्यारह बजे सिविल सोसायटी के सदस्य दिल्ली पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचे. आधे घंटे की बातचीत के बाद टीम अन्ना को 15 दिनों की पेशकश की गई. पुलिस ने वो 6 शर्तें भी हटा लीं, जिन पर टीम अन्ना को आपत्ति थी.

 अन्ना के आंदोलन पर ट्विट-ट्विट | विशेष कवरेज

अब लोगों की तादाद की सीमा नहीं होगी. पार्किंग और गाड़ियों की तादाद पर पाबंदी नहीं होगी. लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक नहीं होगी. सरकारी डॉक्टरों से तीन बार मेडिकल चेकअप की शर्त नहीं है. तंबू के इस्तेमाल पर भी रोक नहीं होगी.

बुधवार दोपहर से ही ये खबरें आने लगी थी कि दिल्ली पुलिस अन्ना को 7 दिन के अनशन की इजाजत दे सकती है, लेकिन अन्ना ने ये शर्त मानने से इनकार कर दिया. टीम अन्ना, दिल्ली पुलिस और सरकार के बीच बातचीत जारी रही. इस बीच खबर आई कि अगर सरकार अन्ना को 21 दिनों की इजाजत दे तो अन्ना मान जाएंगे, लेकिन ना सरकार और ना ही दिल्ली पुलिस इसके लिए तैयार हुई. 7 दिन और 21 दिन के बीच फंसा पेंच आखिरकार 15 दिनों पर जाकर सुलझा.

Advertisement

गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद अन्ना रामलीला ग्राउंड पर ही अनशन करेंगे. इस फैसले के बावजूद अन्ना समर्थक रात भर तिहाड़ के बाहर डटे रहे. ऐलान ये था कि रामलीला मैदान में भी जंग जारी रहेगी.

आखिकार दिल्ली पुलिस को अन्नागीरी के आगे घुटने टेकने ही पड़े. देखनेवाली बात होगी कि अन्ना की जिद के आगे सरकार कब घुटने टेकती है.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें और फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.comपर भेजें

Advertisement
Advertisement