टीम हजारे के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ‘बिना शर्त’ अनशन करने की इजाजत मिलने के बाद ही अन्ना हजारे जेल से बाहर आएंगे.
मशहूर वकील और लोकपाल की साझा मसौदा समिति में शामिल भूषण ने कहा कि हजारे अभी जेल में बने रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘हजारे जेल में तब तक बने रहेंगे, जब तक उन्हें जेपी पार्क अथवा किसी दूसरे स्थान पर बिना शर्त अनशन करने की इजाजत नहीं मिल जाती. इसके बाद हम सरकार के साथ चर्चा करने को तैयार हैं. परंतु इससे पहले यह संभव नहीं है.’
प्रशांत भूषण ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय का रुख करने से पहले हमें अन्ना के साथ चर्चा करनी है.’ उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी हजारे को बिना शर्त अनशन पर बैठने की इजाजत देते हैं तो गांधीवादी नेता जेल से बाहर आएंगे.
भूषण ने मांग की है कि छत्रसाल स्टेडियम में बंद सभी लोगों को सही खाना और पानी मुहैया कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कई जुलूस निकाले जाएंगे.