scorecardresearch
 

अन्‍ना की रिहाई के लिए राष्‍ट्रपति से मिले रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भेंट कर अन्ना हजारे की बिना शर्त रिहाई के लिये तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

Advertisement
X
स्‍वामी रामदेव
स्‍वामी रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भेंट कर अन्ना हजारे की बिना शर्त रिहाई के लिये तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.

Advertisement

रामदेव ने राष्ट्रपति से यह भी अनुरोध किया कि उनके साथी आचार्य बालकृष्ण के मामले की पड़ताल के लिये स्वतंत्र जांच आयोग का गठन करने के लिये वह केंद्र को निर्देश दें.

गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह बुधवार दिन में 11.45 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह अन्ना हजारे से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे. प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए अनशन कर रहे अन्ना हजारे को तिहाड़ जेल में रखा गया है. बाबा रामदेव ने अन्ना हजारे के पूर्व के अनशन का भी समर्थन किया था.

Advertisement
Advertisement