योगगुरु बाबा रामदेव ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भेंट कर अन्ना हजारे की बिना शर्त रिहाई के लिये तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.
रामदेव ने राष्ट्रपति से यह भी अनुरोध किया कि उनके साथी आचार्य बालकृष्ण के मामले की पड़ताल के लिये स्वतंत्र जांच आयोग का गठन करने के लिये वह केंद्र को निर्देश दें.
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह बुधवार दिन में 11.45 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह अन्ना हजारे से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे. प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए अनशन कर रहे अन्ना हजारे को तिहाड़ जेल में रखा गया है. बाबा रामदेव ने अन्ना हजारे के पूर्व के अनशन का भी समर्थन किया था.