भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की लोकप्रियता अब आभासी दुनिया में भी पहुंच गयी जान पड़ती है क्योंकि उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए हजारों लोग सोशल गेमिंग नेटवर्क पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.
सोशल गेमिंग वेबसाइट आईबीआईबीओ.कॉम की ओर से शुरू किए गए ‘यस प्राइम मिनिस्टिर’ गेम में हजारे अपने सफेद कुर्ता और गांधी टोपी नजर आते हैं. इस गेम पर हजारे की तस्वीर लगायी गयी है और इसमें लोगों से ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत ’ बनाने के लिए लोगों से यह गेम खेलने के लिए बुलाया जाता है.
वेबसाइट से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह गेम एक अप्रैल को शुरू हुआ था और पांच अप्रैल को इसमें हजारे पर एक खंड जोड़ने के बाद इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख हो गयी.
भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को भुनाते हुए इस सोशल गेमिंग नेटवर्क ने खिलाड़ी को इस खेल में भ्रष्टाचार खत्म करने का अवसर प्रदान किया है. इस गेम के तहत आप प्रधानमंत्री बनकर व्यवस्था से भ्रष्टाचार दूर कर सकते हैं.
इस आभासी दुनिया में व्यक्ति की अपनी निजी अदालत हो सकती है जहां वहां भ्रष्टाचार को दंडित कर सकती है.