scorecardresearch
 

अपडेट: करप्शन के खिलाफ मुहिम

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अन्‍ना हजारे का अमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ इस मुहिम की पल-पल की जानकारी हम आपको बताएंगे.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अन्‍ना हजारे का अमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ इस मुहिम की पल-पल की जानकारी हम आपको देंगे.
@ 09.55PM: देश को बर्बाद कर रहे हैं भ्रष्‍ट नेता: अन्‍ना हजारे
@ 09.20PM: मैं मौत से डरने वाला नहीं हूं: अन्‍ना हजारे
@ 08.55PM: भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन से जुड़ने वालों का लगा तांता
@ 08.03PM: हमारे रक्षक ही भक्षक बन गए हैं: अन्‍ना हजारे
@ 07.26PM: जन लोकपाल बिल पर सहमति जताए सरकार: अरविंद केजरीवाल
@ 07.20PM: कोई भी पार्टी पाक-साफ नहीं: अन्‍ना हजारे
@ 07.15PM: सरकार जन लोकपाल पर कमेटी बनाने की नोटिफिकेशन जारी करे: अरविंद केजरीवाल
@ 07.02PM: भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने पर हम एकमत: सोनिया गांधी 

Advertisement

@ 06.50PM: अन्‍ना हजारे ने उमा भारती से मांगी माफी. बुधवार को आंदोलन स्‍थल तक नहीं पहुंच सकी थीं उमा.
@ 06.49PM: अन्‍ना हजारे को मिला हृतिक रोशन का भी समर्थन.
@ 06.25PM: सोनिया गांधी ने अन्‍ना हजारे से अनशन खत्‍म करने की अपील की 

@ 06.25PM: नरेंद्र मोदी ने किया अन्‍ना हजारे का समर्थन, कहा देश में जल्‍द ही होंगे इमरजेंसी जैसे हालात.
@ 05.55PM: अन्‍ना हजारे के समर्थन में आमिर खान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा 

@ 05.35PM: मंत्रियों को ट्रेनिंग देने की सख्‍त जरूरत है: अन्‍ना हजारे

@ 05.16PM: देशभक्ति के गानों को सुनकर मेरा बीपी ठीक हो गया: अन्‍ना हजारे

@ 05.12PM: अभिनेता इरफान खान ने भी किया अन्‍ना हजारे का समर्थन.

@ 05.09PM: लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर संयुक्त समिति के अध्‍यक्ष नहीं बनेंगे अन्‍ना हजारे.

@ 05.05PM: शांति में बहुत शक्ति है. जनता मालिक है नेता सेवक.

Advertisement

@ 04.37PM: घोटाले तो सामने आ रहे हैं लेकिन घोटालेबाज जेल नहीं जा रहे.

@ 04.36PM:  जबतक प्राण है तबतक अनशन चलेगा.

@ 04.35PM: वोट की ताकत समझे जनता. शराब की बोतल लेकर वोट ना डालें, 500 रुपये के लिए वोट ना डालें.

@ 04.34PM: भ्रष्‍ट नेता ये जान लें, उनका दो नंबर का पैसा तीन नंबर में चला जाएगा.

@ 04.33PM: भ्रष्‍ट मंत्री कैबिनेट से हटाए जाएं.

@ 04.32PM: जनता की भाषा समझे सरकार नहीं तो जाना होगा: अन्‍ना हजारे.

@ 04.31PM: देश में जनता मालिक है, नेता व मंत्री उसके सेवक हैं: अन्‍ना हजारे.

@ 04.25PM: जन लोकपाल सिर्फ मेरी मांग नहीं है: अन्‍ना हजारे.{mospagebreak}

@ 04.12PM: अन्‍ना हजारे की पांच में से तीन मांगों पर सरकार हुई राजी.

@ 04.05PM: देश और जनता की सेवा सबसे ऊपर है: अन्‍ना हजारे.

@ 03.06PM: मैं कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनना चाहता, सलाहकार के रूप में काम करूंगाः अन्ना हजारे.

@ 02.26PM: तीन दिनों से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे की हो रही है मेडिकल जांच.

@ 02.20PM: कमेटी के नोटिफिकेशन और अन्ना को चेयरमैन बनाने पर असहमति.

@ 02.12PM: हमारी सरकार से कोई लड़ाई नहीं हैः अरविंद केजरीवाल.

@ 02.11PM: 13 मई से पहले हो मीटिंगः स्वामी अग्निवेश.

@ 02.10PM: कमेटी में 50-50 फीसदी लोग दोनों तरफ के लोग हों.

Advertisement

@ 02.09PM: अन्ना हजारे की तीन बातों पर सहमति बनी, 2 बातों पर असहमतीः स्वामी अग्निवेश.

@ 02.08PM: ज्वाइंट ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष अन्ना हजारे बनाने पर सहमति नहीं: स्वामी अग्निवेश.

@ 02.06PM: 2 मुद्दों के अलावा सहमति बनी, दो मुद्दों पर अभी मतभेद हैः कपिल सिब्बल

@ 02.05PM: स्वामी अग्निवेश के साथ कपिल सिब्बल की बातचीत खत्म.

@ 01.55PM: अभिनेता ओम पुरी ने अन्ना हजारे को भारत रत्न देने की मांग की.{mospagebreak}

@ 01.50PM: अन्ना हजारे शरद पवार के खिलाफ दिया बयान वापस लें: हसन मुशरिफ (एनसीपी नेता)

@ 01.40PM: कपिल सिब्बल के साथ स्वामी अग्निवेश और अरविंद केजरीवाल की बैठक शुरू.

@ 01.39PM: स्वामी अग्निवेश के साथ अरविंद केजरीवाल भी हैं.

@ 01.38PM: कपिल सिब्बल के घर पहुंचे स्वामी अग्निवेश.

@ 01:08PM: सरकार पूरी मांग माने नहीं तो पीछे नहीं हटेंगे: अन्‍ना हजारे

@ 01:05PM: अन्‍ना के समर्थन में आया बॉलीवुड.

@ 01:00PM: गायक अभिजीत ने किया लोगों से मुहिम में शामिल होने की अपील.

@ 12:45PM: भूख हड़ताल की वजह से एक के बाद एक तीन कार्यकर्ता बेहोश.

@ 12:42PM: अन्‍ना हजारे के साथ अनशन पर बैठा एक और कार्यकर्ता बेहोश.

@ 12:18PM: संयुक्त समिति पर सरकार का रुख सकारात्मक: स्वामी अग्निवेश

@ 12:15PM: अन्‍ना हजारे की भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम में खड़ा हुआ पूरा देश.

Advertisement

@ 12:10PM: अन्ना हज़ारे के निजी डॉक्टर डॉ प्रवीन शर्मा के मुताबिक उन्हें सिर्फ़ ब्लडप्रेशर की मामूली दिक्कत है.

@ 12:07PM: अन्ना हजारे अनशन खत्म करें: कपिल सिब्बल

@ 12.06PM: बॉलीवुड के गायक अभिजीत ने कहा देशवासियों से अन्‍ना के साथ जुड़ने का आह्वान किया.

@ 12.05PM: अन्‍ना हजारे के साथ अनशन पर बैठा एक कार्यकर्ता बेहोश.

@ 11.58AM: कपिल सिब्बल ने स्वामी अग्निवेश से बात की.

@ 11.52AM: अन्‍ना हजारे के साथ भूख हड़ताल पर बैठा कार्यकर्ता बेहोश.

@ 11.45AM: कपिल सिब्बल ने अन्ना के अनशन को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

@ 11.30AM: कपिल सिब्बल पीएम आवास रवाना, मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे.

@ 11.00AM: समाधान चाहते हैं, औपचारिक बातचीत नहीं: स्वामी अग्निवेश {mospagebreak}

@ 10.50AM: कोई भी पार्टी साफ नहीं: अन्ना हजारे

@ 10.45AM: देश को नेताओं ने बर्बाद कियाः अन्ना हजारे

@ 10.40AM: देश और जनता सेवा सबसे ऊपरः अन्ना हजारे

@ 10.35AM: सत्य से पीछे नहीं हटूंगाः अन्ना हजारे

@ 10.30AM: मैं मौत से नहीं डरताः अन्ना हजारे

@ 10.00AM: किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता: शरद पवार.

@ 09.50AM: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हजारे के समर्थन में आने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, ‘हमारे देश में आज अन्ना हजारे के समर्थन में युवा उतर आए हैं, यह सबसे उल्लेखनीय बात है. मैं भी उन्हें समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताती हूं.’

Advertisement

@ 09.45AM: फिल्मकार फरहान अख्तर ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अन्ना हजारे का समर्थन करता हूं. हमारा देश लंबे समय से भ्रष्टाचार से त्रस्त है. अब समय आ गया है, हम साथ खड़े हों और इसके खिलाफ कुछ करें.’

@ 09.40AM: दिया मिर्जा ने कहा कि अन्ना हजारे हमारी पीढ़ी के लिए मिसाल हैं.

@ 09.30AM: शेखर कपूर ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन को देखते हुए संसद को पहल करनी चाहिए.

@ 09.10AM: आमिर खान तो अपने बेबाक विचारों के लिए जाने ही जाते हैं. उन्होंने अन्ना की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचार से पीड़ित देश के एक अरब से ज्यादा लोगों में से एक मैं भी हूं. और मैं भ्रष्टाचार को लेकर बेहद चिंतित हूं.’

@ 09.00AM: मधुर भंडारकर ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना की लड़ाई जबरदस्त आंदोलन के तौर पर उभर रही है.’

@ 08.45AM: अभिनेत्री सलीना जेटली का कहना है कि हजारे साहब अनेक हजार के बराबर हैं.

@ 08.30AM: अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘पूरा देश अन्ना हजारे को जिस तरह समर्थन दे रहा है, मैं उससे अभिभूत हूं. मैंने भ्रष्टाचार से परेशान और थक चुके लाखों भारतीयों और अन्ना हजारे के समर्थन में जंतर मंतर जाने का फैसला किया है.’

Advertisement

@ 08.15AM: अन्‍ना हजारे के समर्थन में सैंकड़ों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे.

@ 07.58AM: अन्‍ना हजारे का अनशन तीसरे दिन भी जारी.

Advertisement
Advertisement