गांधीवादी नेता अन्ना हजारे द्वारा नई दिल्ली के जंतर मंतर में किये जा रहे अनशन के समर्थन में देहरादून के सैकडों लोगों ने स्थानीय गांधी पार्क में मोमबत्ती जुलूस निकाला और सरकार से मांग की कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक को जल्द से जल्द लाया जाये.
सामाजिक संगठन ड्रीमवर्क्स फाउंडेशन और भारत स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में निकाले गये मोमबत्ती जुलूस में देहरादून के महापौर विनोद चमोली सहित सैकडों की संख्या में लोग शामिल हुये और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर बैंकों से जुडे एसोसियेशन, व्यापारियों से जुड़े संगठनों तथा अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और अन्ना हजारे की मुहिम का समर्थन किया.