scorecardresearch
 

बाहर हजारों अन्‍ना खड़े हैं: किरण बेदी

एक अन्‍ना जेल में हैं तो बाहर हजारों-लाखों अन्‍ना तैयार हैं इस आंदोलन को जारी रखने के लिए, ऐसा कहना है किरण बेदी का. फिलहाल किरण बेदी और शांति भूषण को दिल्‍ली पुलिस ने छोड़ दिया है.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

एक अन्‍ना जेल में हैं तो बाहर हजारों-लाखों अन्‍ना तैयार हैं इस आंदोलन को जारी रखने के लिए, ऐसा कहना है किरण बेदी का. फिलहाल किरण बेदी और शांति भूषण को दिल्‍ली पुलिस ने छोड़ दिया है.
उधर, अन्ना हज़ारे को तिहाड़ केंद्रीय कारागार में जेल नंबर 4 में रखा गया है. इसी जेल नंबर 4 में सीडब्‍ल्‍यूजी घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाडी भी हैं.

Advertisement

तस्‍वीरों में देखें आखिर अन्‍ना को कैसे ले जाया गया तिहाड़ जेल 

पुलिस उप महानिरीक्षक (तिहाड़) आर एन शर्मा ने बताया, ‘अन्ना हज़ारे को जेल नंबर-4 में रखा गया है जहां सुरेश कलमाडी और कलेंग्नर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार बंद हैं.’ हज़ारे के साथ उनके साथी राजेश, सुरेश पाठारे और मनीष सिसौदिया भी रहेंगे. इस जेल नंबर-4 में 2,231 कैदी हैं.

भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी और आरटीआई कार्यकर्ता केजरीवाल को जेल नंबर-1 में रखा गया है जहां राजा और डीबी रियल्टी के शाहिद बलवा बंद हैं. इस जेल में 1,543 कैदी बंद हैं.

इन सभी को अपराह्न सवा चार बजे तिहाड़ जेल लाया गया.

Advertisement
Advertisement