अन्ना हजारे और सरकार के बीच पिछले तीन दिन से मध्यस्थता के प्रयास कर रहे आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज ने सुबह बातचीत के लिए सरकार का 11 सूत्री फार्मूला हजारे को सौंपा.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
इससे पहले सोमवार देर रात भी वह अपने सहयोगियों के साथ रामलीला मैदान पहुंचे थे, लेकिन हजारे के आराम करने के चलते उन्होंने सुबह यह प्रस्ताव सौंपने का फैसला किया.
भय्यू महाराज के एक सहयोगी ने बताया कि हम सुबह सरकार का 11 सूत्री फार्मूला अंग्रेजी के अलावा मराठी भाषा में भी हजारे को सौंप कर आए हैं. वह अभी इस पर विचार कर रहे हैं. इस बारे में हजारे पक्ष की राय बाद में पता चलेगी.
इस बीच हजारे की सेहत थोड़ी गिर गई है और अनशन के आठवें दिन उनका वजन पांच किलो 600 ग्राम कम हो गया है. उनके स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उनका रक्तचाप सुबह 124 और 82 मापा गया. उनके मूत्र में कीटोन की मात्रा पाई गई है और चिकित्सकों ने उन्हें ज्यादा बात नहीं करने और आराम करते रहने की सलाह दी है.