scorecardresearch
 

सरकार ने लोकपाल पर सर्वदलीय बैठक बुलाई

अन्ना हजारे टीम की ओर से बढ़े दबाव के बीच सरकार ने लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक का मकसद इस मुद्दे के समाधान का कोई रास्ता निकालना है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

अन्ना हजारे टीम की ओर से बढ़े दबाव के बीच सरकार ने लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक का मकसद इस मुद्दे के समाधान का कोई रास्ता निकालना है.

Advertisement

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को दिन में 3.30 बजे बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक हजारे और उनके सहयोगियों की कुछ मांगों पर फैसला करने से पहले व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने की जरूरत है.

इससे जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति के प्रमुख अभिषेक मनु सिंघवी के साथ एक विस्तृत बैठक की है.

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री और सिंघवी के बीच हुई बैठक में लोकपाल को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए कई विकल्पों पर चर्चा की गई. उल्लेखनीय है कि हजारे के अनशन को आठ दिन हो गए. इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रवीण सिंह एरन हजारे के जन लोकपाल की एक प्रति विचार के लिए स्थायी समिति को सौंप चुके हैं.

Advertisement
Advertisement