संयुक्त समिति पर सरकार का रुख सकारात्मक: स्वामी अग्निवेश
अन्ना हजारे की अगुवाई में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को लेकर स्वामी अग्निवेश और अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल से पहले दौर की बातचीत की. बातचीत के बाद स्वामी अग्निवेश ने बताया कि संयुक्त समिति पर सरकार का रुख काफी सकारात्मक है.
X
आजतक ब्यूरो
- नई दिल्ली,
- 07 अप्रैल 2011,
- (अपडेटेड 08 अप्रैल 2011, 11:52 AM IST)
अन्ना हजारे की अगुवाई में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को लेकर स्वामी अग्निवेश और अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल से पहले दौर की बातचीत की. बातचीत के बाद स्वामी अग्निवेश ने बताया कि संयुक्त समिति पर सरकार का रुख काफी सकारात्मक है.
वहीं कपिल सिब्बल ने भी अन्ना हजारे से अनशन खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अभी इस मुद्दे पर दोबारा बातचीत की जाएगी.