क्या सरकार ने अन्ना हजारे के साथ बातचीत का रास्ता खोल दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उमेश सारंगी ने अन्ना से शनिवार को बात की है.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
उमेश सारंगी ने अन्ना को सरकार का रुख बताया है. सारंगी और अन्ना के पुराने रिश्ते हैं. महाराष्ट्र ग्रामीण विकास मंत्रालय में अधिकारी रहे सारंगी अन्ना के साथ मिलकर ग्रामीण विकास की कई योजनाओं पर काम कर चुके हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि सुशील शिंदे और विलासराव देशमुख के सुझाव पर उमेश सारंगी को बतौर मध्यस्थ तैयार किया जा रहा है. अभी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकारी के किसी काम की आड़ में अन्ना से मुलाकात करने वाले सारंगी ने सरकार के लिए अन्ना का मन भांपने का काम किया है. साथ ही अन्ना को सरकार के रुख से परिचित करवाया है.
इससे पहले संसद की स्थाई समिति की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि समिति जल्द ही कुछ चौंकाने वाला निर्णय कर सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि सरकार और अन्ना हजारे, दोनों का लक्ष्य एक ही है, इसलिए अनशन का सहारा नहीं लिया जाना चाहिए.
बहरहाल, ताजा घटनाक्रमों के मद्देनजर यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वार्ता किस दिशा में आगे बढ़ती है.