scorecardresearch
 

हजारे की अपील, अनुशासित रहकर लड़ाई जारी रखें

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाते समय अन्ना हजारे ने सुबह अपने समर्थकों को जारी संदेश में कहा कि उन्हें परिवर्तन के लिये लड़ाई जारी रखनी है और अनुशासित तथा अहिंसक रहना है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाते समय अन्ना हजारे ने सुबह अपने समर्थकों को जारी संदेश में कहा कि उन्हें परिवर्तन के लिये लड़ाई जारी रखनी है और अनुशासित तथा अहिंसक रहना है.

Advertisement

हजारे ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचारियों की असलियत सामने आ गयी है. हज़ारे और उनके साथी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को सुबह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित शांति भूषण के फ्लैट से हिरासत में ले लिया गया. उनकी एक और साथी कार्यकर्ता किरण बेदी को राजघाट से हिरासत में लिया गया.

हजारे के आंदोलन ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ ने दावा किया कि गांधीवादी कार्यकर्ता ने उन्हें हिरासत में लिये जाने के समय अपने समर्थकों को संदेश जारी करते हुए उनसे लड़ाई जारी रखने और अनुशासित रहने को कहा है.

संगठन के मुताबिक, हजारे ने कहा, ‘मेरी और मेरे साथ कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो रही है, लेकिन यह आंदोलन रुकने नहीं दें. हमें यह लड़ाई जारी रखनी है. मैं आप लोगों से विनती करता हूं कि आंदोलन को हिंसक नहीं होने दें. हमें अहिंसा के रास्ते पर चलना है. किसी भी सार्वजनिक या निजी संपत्ति का नुकसान नहीं पहुंचे और राह चलते लोगों को परेशानी नहीं हो.’

Advertisement

हज़ारे ने पुलिस कार्रवाई के लिये सरकार को जाहिरा तौर पर आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘पूरी दुनिया को भ्रष्टाचारियों का असली रूप दिख गया है. इस बात को ध्यान में रखें कि यह लड़ाई परिवर्तन की है. जब तक परिवर्तन नहीं आयेगा हमें सही मायने में गणतंत्र और लोकशाही हासिल नहीं होगी.’

उन्होंने कहा, ‘परिवर्तन की इस लड़ाई में दूसरी पंक्ति के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, प्रशांत भूषण, शांति भूषण आदि के रूप में मौजूद हैं. समय आ गया है कि सभी लोग गिरफ्तारियां दें और ऐसे प्रयास करें कि देश में कोई भी जेल खाली नहीं बचे.’

गांधीवादी कार्यकर्ता ने अपने समर्थकों से कहा कि वे आठ दिनों के लिये अपने काम से छुट्टी लें और इस आंदोलन में कूद पड़ें. लोगों के बड़ी तादाद में शामिल होने से ही यह आंदोलन मजबूत होगा.

Advertisement
Advertisement