scorecardresearch
 

अन्ना के समर्थन में पूरा देश उमड़ा

जंतर मंतर पर अन्ना हजारे के अनशन का आज तीसरा दिन है और ‘अन्ना तुम संघर्ष करो , देश तुम्हारे साथ है’ कि गूंज देश के अलग-अलग कोनों से गूंजने लगी है.

Advertisement
X
अन्ना को देशभर से समर्थन
अन्ना को देशभर से समर्थन

जंतर मंतर पर अन्ना हजारे के अनशन का आज तीसरा दिन है और ‘अन्ना तुम संघर्ष करो , देश तुम्हारे साथ है’ कि गूंज देश के अलग-अलग कोनों से गूंजने लगी है. लोग मोमबत्ती लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं और भ्रष्टाचार को मार भगाने का प्रण ले रहे हैं.

Advertisement

अन्ना का आंदोलन पूरे देश में फैल चुका है. अन्ना हजारे की छेड़ी मुहिम पूरे देश का आंदोलन बन चुका है. भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना की आवाज पूरे देश में गूंज रही है.

इस आंदोलन में अब आगे आए हैं फिल्म अभिनेता आमिर खान जिन्होंने बाकायदा प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है. आमिर ने लिखा है- अन्ना हजारे की मांग और लोकपाल बिल से मैं सहमत हूं. मेरी आपसे गुजारिश है कि आप उनकी उनकी बात पर जरूर ध्यान दें. क्योंकि देश के लाखों लोगों की तरह मैं भी भ्रष्टाचार से पीड़ित हूं. धीरे ही सही पर पूरा देश अन्ना हजारे की आवाज के साथ खड़ा होगा.

भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई ये मुहिम इंटरनेट और एसएएमएस के जरिए तेजी से फैल रहा है. फोन नंबर 022-61550789 पर मिस कॉल करके लोग देश के आंदोलन से जुड़ रहे हैं.

Advertisement

जबकि वेबसाइट इंडिया अगेंस्ट करप्शन डॉट ओआरजी पर लोग आंदोलन के समर्थन में आगे आ रहे हैं. एसएमएस और इंटरनेट के जरिए भेजी जा रही हैं आंदोलन की हर पल की खबर. क्योंकि जंतर मंतर पर बैठे अन्ना ने पूरे देश से आंदोलन का आह्वान किया है.

देश को बचाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरने का सिलसिला जारी है. दिल्ली, मुंबई, अंबाला, हरिद्वार या जम्मू देश के कोने कोने से भष्ट्राचार के खिलाफ लोग समर्थन में आगे आ रहे हैं.

लोग जान चुके हैं कि अब देखने का वक्त नहीं है. कुछ करने का वक्त है. इससे पहले कि भ्रष्टाचार पूरे मुल्क को दीमक की तरह चाट जाए.

Advertisement
Advertisement