scorecardresearch
 

सरकार पर हावी है सत्ता का नशा: अन्‍ना हजारे

देश में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जनांदोलन छेड़ने वाले समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने कहा है कि आज के भ्रष्‍ट नेता जनता के पैसे को लूट रहे हैं, इसलिए जन लोकपाल बिल लाया जाना बहुत जरूरी है.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

देश में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जनांदोलन छेड़ने वाले समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने कहा है कि आज के भ्रष्‍ट नेता जनता के पैसे को लूट रहे हैं, इसलिए जन लोकपाल बिल लाया जाना बहुत जरूरी है.

Advertisement

अन्‍ना हजारे ने भ्रष्‍ट नेताओं पर बरसते हुए कहा कि पता नहीं ऐसे नेता देश को कहां ले जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि नेता जनता के पैसे को लूट रहे हैं. जन लोकपाल बिल का विरोध इसलिए हो रहा है कि नेताओं में डर है कि अगर लोकपाल बिल पास हो गया, तो वो लूट नहीं मचा सकेंगे.

हजारे ने कहा कि सरकार पर सत्ता का नशा हावी है. अब ये भ्रष्‍ट नेता, हमारे रक्षक ही भक्षक बन गए हैं. जन लोकपाल बिल की मांग करते हुए उन्‍होंने कहा कि कानून बनाने में जनता की भागीदारी मंजूर करो.

इस देश में जनता मालिक है, नेता सेवक हैं, ये बात भ्रष्‍ट नेता भूल गए हैं.

अन्‍ना हजारे ने कहा कि जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनकर सेवा करने के लिए संसद में भेजती है. मंत्रियों को ट्रेनिंग की सख्‍त जरूरत है. ये लोकशाही पूरी तरह भूल चुके हैं.

Advertisement

हजारे ने कहा कि हर नागरिक को सरकार से अपने पैसे का हिसाब लेने का पूरा हक है. अंग्रेज चले गए पर उनके कानून अभी तक लागू हैं. उन्‍होंने भ्रष्‍ट नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि वे इतना जान लें कि उनका दो नंबर का पैसा उनके किसी काम नहीं आएगा और तीन नंबर में बेकार चला जाएगा.

{mospagebreak}अनशन पर डटे इस समाजसेवी ने कहा कि जनता अपने वोट की ताकत को समझे. जनता के अधिकार बड़े हैं. वह 500 रुपये लेकर या शराब की बोतल के बदले अपना वोट ने डाले.

अन्‍ना हजारे ने आगाह किया कि सरकार जनता की भाषा समझे, नहीं तो उसे जाना होगा. हर रोज सामने आ रहे भ्रष्‍टाचार के मामलों पर निराशा जाहिर करते हुए उन्‍होंने कहा कि घोटाले तो उजागर हो रहे हैं, लेकिन घोटालेबाज जेल नहीं जा रहे है. उन्‍होंने अपील की कि भ्रष्‍ट मंत्री खुद ही कैबिनेट से हटाए जाएं.

अपने आमरण अनशन की बात पर दृढ़ रहते हुए उन्‍होंने कहा कि जबतक प्राण है, तबतक उनका अनशन चलेता रहेगा. उन्‍होंने मजाकिया लहजे में कहा कि देशभक्ति के गानों को सुनकर उनका बीपी ठीक हो गया. अगर सरकार जन लोकपाल बिल पर सहमत नहीं होती है, तो भले ही उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement