scorecardresearch
 

अन्ना की गिरफ्तारी पर अमेरिका में फूटा गुस्सा

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गिरफ्तारी का अमेरिका में भी विरोध जताया जा रहा है. भारतीय मूल के छात्रों और नागरिकों ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास एवं अन्य शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के सामने धरने दिए.

Advertisement
X
अन्ना हजारे गिरफ्तार
अन्ना हजारे गिरफ्तार

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गिरफ्तारी का अमेरिका में भी विरोध जताया जा रहा है. भारतीय मूल के छात्रों और नागरिकों ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास एवं अन्य शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के सामने धरने दिए.

Advertisement

अन्ना हजारे के समर्थन में सड़क पर उतरी देश की जनता
महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी ने अन्ना की गिरफ्तारी पर कहा कि सरकार के इस कदम ने हिंसा और अहिंसा की संस्कृति के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है.

रोचेस्टर विश्वविद्यालय में एक.के. गांधी इंस्टीट्यूट फॉर नॉन वायलेंस के संस्थापक अरुण गांधी ने एक सामुदायिक पत्रिका फर्स्टपोस्ट को कहा, ‘अन्ना की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचार का विषय गौण हो गया है और इसकी जगह विरोध प्रदर्शन का अधिकार का मुद्दा अधिक प्रासंगिक हो गया है.’

देखें: दिल्ली में तिहाड़ जेल के बाहर उमड़ा लोगों का हुजूम
उन्होंने कहा कि यह हिंसा और अहिंसा की संस्कृति के बीच टकराव का मसला बन गया है. हिंसा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व सरकार कर रही है और अहिंसा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व अन्ना हजारे कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे उन्हीं नीति को अपना रहे हैं, जो महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ सफलता पूर्वक आजमाया था.

अन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय छात्रों ने जहां वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं भारतीयों ने पूरे अमेरिका में जगह-जगह भारतीय वाणिज्य दूतावासों के सामने धरने दिए.

Advertisement
Advertisement