रामलीला मैदान पहुंचने पर अन्ना हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में अहिंसा के साथ नई क्रांति होगी. उन्होंने आंदोलनकारियों से आह्वान किया कि किसी भी कीमत पर जोश कम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक देश को जनलोकपाल बिल नहीं मिलेगा, वे सभी मैदान नहीं छोड़ेंगे.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
मैदान के मंच से अन्ना ने लोगों को याद दिलाया देश में 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन हुआ था. इसके बाद अंग्रेज तो देश से चले गए, पर भ्रष्टाचार और गरीबी रह गई. अब इस भ्रष्टाचार को भी देश से भगाना है. उन्होंने कहा कि हम गरीब तबके को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं.
आंदोलन के तीसरे दिन की तस्वीरें | उमड़ा जनसैलाब
अन्ना हजारे ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा, 'कभी झुकना नहीं. अन्ना रहे न रहे, पर क्रांति की मशाल जलती रहनी चाहिए है.' अन्ना ने कहा कि युवा शक्ति देश की शक्ति है. भारत में अब एक नई क्रांति करनी है.
आंदोलन का दूसरा दिन | आपकी भेजी तस्वीरें
अपने स्वास्थ्य की ओर इशारा करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि चाहे वजन भले ही घटे, पर जोश कम नहीं होना चाहिए. साथ ही अन्ना ने लोगों से अपील की कि राष्ट्रीय संपत्ति को किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.