भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम में देश के युवाओं ने भारी मात्रा में योगदान देना शुरू कर दिया है. अन्ना ने चौथे दिन भी अपना अनशन जारी रखते हुए सरकार से अपनी मांगे पूरी तरह से मानने के बाद ही अनशन तोड़ने का अह्वान किया है.
@11:30PM: जन लोकपाल विधेयक के लिये प्रस्तावित संयुक्त समिति के मुद्दे पर सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करने की मांग मान ली है जिसके बाद गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने शनिवार को अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा की.
@10:22PM: अन्ना हजारे ने कहा, सरकार ने मांगें मान ली हैं, ये जनता की जीत है.
@10:04PM: अन्ना हजारे ने कहा, सरकार तैयार है तो अनशन कल सुबह 10 बजे अनशन तोड़ूंगा.
@09:04PM: अन्ना हजारे ने कहा, कल बताएंगे फैसला. ड्राफ्ट में अभी भी कुछ कमी है इसलिए अनशन अभी खत्म नहीं होगा.
@07:34PM: पीएम से मिलने पहुंचे, कपिल सिब्बल, विरप्पा मोइली और सलमान खुर्शीद.
@07:11PM: स्वामी अग्निवेश ने कहा, हमने अपना ड्राफ्ट कपिल सिब्बल को दे दिया है. सरकार की ओर से भी ड्राफ्ट मिला.
@06:31PM: उम्मीद है कि शनिवार तक सरकार का दिमाग सही जगह पर आ जाएगा: अन्ना
@06:05PM: स्वामी अग्निवेश ने कहा, सरकार का कोई संदेश नहीं मिला.
@06:02PM: अन्ना हजारे के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे डीएमआरसी प्रमुख ई श्रीधरन.
@05:55PM: अन्ना हजारे के अनशन को लेकर कपिल सिब्बल के घर बैठक, विरप्पा मोइली और सलमान खुर्शीद बैठक में.
@05:15PM: सभी इस आंदोलन से जुड़ना चाहते हैं. लोकपाल बिल का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है भ्रष्टाचार मुक्त भारतः विशाल (संगीतकार).
@05:10PM: मैं बच्चों के खातिर इस आंदोलन का समर्थन करती हूं. मैं चाहती हूं कि बच्चों को ‘करप्शन फ्री’ भारत मिलेः फराह खान (कोरियोग्राफर, फिल्म निर्माता, निर्देशक).
@04:42PM: अन्ना हजारे के समर्थन में अनशन करेंगे मुंबई में लोकल मोटरमैन, लोकल सेवा ठप होने की आशंका.
@04:35PM: अन्ना हजारे ने संयुक्त समिति पर सरकार का प्रस्ताव ठुकराया.
@04:26PM: अन्ना के समर्थन में जसपाल भट्टी भी पहुंचे जंतर-मंतर.
@04:13PM: सरकार ने स्वामी अग्निवेश को ज्वाइंट कमेटी बनाने के लिए ड्राफ्ट भेजा.
@03:41PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किया अन्ना हजारे का समर्थन. नीतीश ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड का अरोप लगाते हुए कहा कि देश को कड़े कानून की सख्त जरूरत है.
@03:40PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे कपिल सिब्बल, भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन पर होगी चर्चा.
@03:23PM: सोनिया गांधी के साथ अन्ना हजारे के आंदोलन पर चर्चा करने 7 रेसकोर्स पहुंचे कपिल सिब्बल.
@02:43PM: प्रधानमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद हमें उम्मीद है कि आज शाम तक हमारी मांगों पर सम्मानजनक एवं सर्वमान्य समाधान निकल आएगाः स्वामी अग्निवेश.
@02:53PM: हम जल्दबाजी में नहीं हैं इसलिए सुबह सरकार के साथ बैठक नहीं कीः अग्निवेश.
@02:34PM: पीएम ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, सरकार के प्रयासों से अवगत कराया
@01:45PM: बाबा रामदेव भी अन्ना हजारे के समर्थन में जन्तर-मन्तर पहुंचे
@01:20PM: अन्ना हजारे और उनके समर्थक अपनी गिरेवां में झांकें: अमर सिंह
@12:55PM: कमेटी का नोटिफिकेशन हो: अन्ना हजारे
@12:30PM: अन्ना ने पीएम व सोनिया को चिट्ठी लिखकर एनएसी बैठक बुलाने की मांग की
@12:03PM: अन्ना हजारे अनशन खत्म करें और कमेटी में शामिल हों: प्रणब मुखर्जी
@11:18AM: अन्ना हजारे की मुहिम में शामिल होने अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे.
@11:15AM: अहमद पटेल भी बैठक में शामिल.
@11:10AM: प्रधानमंत्री के आवास पर हुई बैठक.
@11:05AM: बैठक में सोनिया गांधी और प्रणब मुखर्जी भी शामिल.
@11:00AM: पीएम मनमोहन सिंह और कपिल सिब्बल की मुलाकात खत्म.
@10:28AM: बाबा रामदेव भी अनशन में शामिल होंगे.
@10:19AM: कपिल सिब्बल ने कहा कि लोकपाल विधेयक पर संयुक्त मसौदा समिति के सदस्य सिर्फ सरकारी अधिकारी होंगे. {mospagebreak}
@10:18AM: हजारे सोनिया गांधी को पत्र लिखेंगे और लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर उनके हस्तक्षेप की मांग करेंग.
@10:16AM: सत्ता वाले भ्रष्ट लोगों के सहयोगी: अन्ना
@10:15AM: मेरा जीवन देश और समाज के लिए: अन्ना
@10:12AM: 13 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन: अन्ना हजारे
@10:10AM: अरिवंद केजरीवाल ने जस्टिस हेगड़े और जस्टिस वर्मा का नाम चेयरमैन के लिए सुझाया.
@10:03AM: जब तक मेरे शरीर में सांस बाकी है यह लड़ाई जारी रहेगी: अन्ना
@10:02AM: देश के हर कोने से लिए इस लड़ाई के लिए खड़े हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं: अन्ना
@10:01AM: मैं हर शर्त पर देश का भला चाहता हूं: अन्ना हजारे
@10:00AM: सरकार ने पांच शर्तों में से तीन शर्त मानी.
@9:58AM: अन्ना हजारे किसी भी मंत्री का नाम कमेटी का चेयरमैन के लिए दे सकते हैं: सिब्ब्ल
@9:56AM: सरकार अपनी बात पर कायम, कमेटी का चेयरमैन कोई वरिष्ठ मंत्री होगा: सिब्बल
@9:38AM: आज शाम 6:30 बजे फिर होगी अग्निवेश और सिब्बल के बीच बातचीत.
@9:03AM: स्वामी अग्निवेश और कपिल सिब्बल के बीच बातचीज शुरू.
@8:55AM: स्वामी अग्निवेश और अदविंद केजरीवाल सिब्बल के घर पहुंचे.
@8:45AM: स्वामी अग्निवेश और अरविंद केजरीवाल सिब्बल के घर रवाना.
@8:30AM: जनलोकपाल बिल देश के लोगों का अधिकार है: अन्ना हजारे
@8:00AM: भ्रष्ट मंत्री केबिनेट से हटें, उन्होंने देश को बर्बाद किया: अन्ना हजारे
@7:40AM: भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का चौथा दिन भी अनशन जारी.