देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.32 PM: फिल्म अभिनेता सलमान खान की होगी एंजियोग्राफी, अस्पताल में होंगे भर्ती.
09.56 PM: भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण लंच के बाद का खेल नहीं हो सका.
09.16 PM: शिरडी: साईं मंदिर के परिसर में गार्ड ने खुद को गोली मारी.
07.46 PM: गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है: अन्ना हजारे.
07.45 PM: मैं भगवान में विश्वास करता हूं, मंदिर में नहीं: अन्ना हजारे.
07.43 PM:अन्ना ने कहा, करप्शन पर लोगों की सहनशीलता अब जवाब देने लगी है.
07.41 PM:अन्ना ने कहा, बढ़ती महंगाई के कारण परिवार चलाना मुश्किल है. यह भी करप्शन की उपज है.
07.40 PM:अन्ना हजारे ने फिर से कहा कि जीना मुश्किल हो रहा है करप्शन से.
07.38 PM:अन्ना कहते हैं कि अब सरकार को ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए क्योंकि लोग देश की सड़कों पर निकल पड़े हैं और यह सिर्फ अन्ना कि बात नहीं रह गई है.
07.37 PM:युवकों के लगाये जा रहे नारे से मिल रही है ऊर्जाः अन्ना हजारे
07.34 PM:मुझमें इतनी ऊर्जा है कि मैं मोर्चा में शामिल हो सकता हूं: अन्ना हजारे.
07.31 PM:मुझे कोई थकावट नहीं हैः अन्ना हजारे
07.29 PM:आज की रात मैं तिहाड़ में ही रहूंगाः अन्ना हजारे
07.27 PM:अगर सरकार नहीं मानती है तो मैं और एक सप्ताह अनशन करने की मोहलत मांगूंगा.
07.25 PM:अन्ना हजारे ने कहा कि वो शुक्रवार को अपने समर्थकों से मिलेंगे.
07.22 PM:अन्ना हजारे ने तिहाड़ जेल से समर्थकों को दिया संदेश. यह संदेश उन्होंने वीडियो के रूप में किरण बेदी को दिया है.
07.20 PM: अन्ना ने कहा कि 15 दिनों तक अनशन से मुझे कुछ नहीं होगा.
07.15 PM: अन्ना का जेल से संदेश, आपके समर्थन से मिल रही है ऊर्जा.
06.02 PM: जस्टिस सौमित्र सेन पर महाभियोग, राज्यसभा में प्रस्ताव पास.
06.02 PM: अनशन की मियाद को लेकर मतभेद की खबर, बातचीत के जरिये मतभेद दूर करने की कोशिश.
05.32 PM: अन्ना मामले पर राहुल गांधी की खामोशी पर कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा, राहुल कोई तोता नहीं.
05.02 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, अनशन की मियाद बढ़ सकती है.
04.35 PM: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया रामलीला मैदान पहुंचे.
03.45 PM: कोर्ट ने हसन अली को जमानत पर रिहा करने पर स्थगन की अवधि बढ़ायी.
03.40 PM: जब तक स्वास्थ्य सही रहेगा तब तक अनशन जारी रखेंगे अन्ना हजारे: किरण बेदी.
03.36 PM: अन्ना शुक्रवार सुबह 9 बजे तिहाड़ से बाहर आएंगे: अग्निवेश
02.50 PM: आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या पर राज्यसभा में जतायी गयी चिंता.
02.40 PM: अन्ना पर सरकार का आकलन, 3-4 दिन से ज्यादा अनशन नहीं कर सकते अन्ना.
02.22 PM: तिहाड़ जेल के सामने आंदोलनकारियों का हुजूम उमड़ा.
01.31 PM: मैदान को लेकर अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के बीच बात हुई. मैदान की अधूरी साफ-सफाई की वजह से अन्ना शुक्रवार को रामलीला मैदान जाएंगे.
01.30 PM: आज रामलीला मैदान नहीं जाएंगे अन्ना हजारे.
01.19 PM: अन्ना ने जेल अधिकारियों से कहा, 3 बजे छोड़ेंगे तिहाड़.
01.02 PM: रामलीला मैदान का मुआयना करने पहुंची किरण बेदी.
12.40 PM: तिहाड़ जेल के पास उमड़े आंदोलनकारी.
12.18 PM: इससे पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के अनुसार, महंगाई दर 9.9 फीसदी थी.
12.17 PM: ताजा आंकड़ों के अनुसार महंगाई दर गिरकर 9.03 फीसदी हुई.
10.31 AM: मुंबई में अन्ना के समर्थन में कल डब्बावालों की हड़ताल.
10.25 AM: दिल्ली में जेपी पार्क से धारा-144 हटाई गई.
10.21 AM: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए ओबीसी को सामान्य श्रेणी से अधिकतम 10 प्रतिशत कम अंक की जरूरत होगी.
10.20 AM: सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी के लिए छूट की सीमा तय.
10.55 AM: टीम अन्ना ने दिल्ली पुलिस को दिया हलफनामा, मनीष सिसोदिया, स्वाती और नीरज पुलिस से लागातार संपर्क में रहेंगे. पुलिस ने कहा अनशन में ट्रैफिक पर असर ना हो. अनशनकारियों की 3 बार मेडिकल जांच होनी चाहिए. मैदान में क्षमता से ज्यादा भीड़ ना हो. पुलिस के साथ अन्ना की टीम के वोलंटियर्स भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
10.45 AM: टीम अन्ना ने तीन बातों को लेकर पुलिस को सौंपा हलफनामा.
10.20 AM: एमसीडी के डिप्टी मेयर अनिल शर्मा ने कहा, शाम तक तैयार हो जाएगा रामलीला मैदान.
जानें कौन हैं गांधीवादी अन्ना हजारे
09.42 AM: समय, जगह और शर्तों पर पुलिस व अन्ना में बनी सहमति: गृहसचिव.
अन्ना हजारे के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ से बाहर आने के बाद कहा है कि गुरुवार को 09.38 AM: रामलीला मैदान जाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि यह अभी पूरी तरह तैयार नहीं है.
अन्ना हजारे मैदान ठीक होने पर ही रामलीला मैदान जाएंगे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
09.37 AM: अन्ना की मांग के आगे सरकार के झुकने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तो आगे की लड़ाई बाकी ही है.
09.36 AM: केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि अभी अनशन के लिए 15 दिन दिए गए हैं, पर यह मियाद और बढ़ाई जा सकती है.
केजरीवाल ने बताया कि अन्ना का स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है.
09.35 AM: बुलावा भेजे जाने पर प्रख्यात डॉक्टर नेरश त्रेहन ने तिहाड़ आकर अन्ना की जांच की और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बताया.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
09.33 AM: जनलोकपाल बिल के बारे में अरविंद केजरीवाल के कहा कि सरकार पहले इसे संसद में पेश तो करे, पास होना या न होना तो बाद की बात है.
09.32 AM: केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि सरकार को जनभावना के आगे झुकना होगा.
09.31 AM: आज रामलीला मैदान जाना मुश्किल: अरविंद केजरीवाल.
अन्ना के समर्थन में सड़क पर जनता
09.09 AM: अन्ना हजारे ने सरकारी डॉक्टर से जांच से मना किया.
07.43 AM: तिहाड़ जेल परिसर से बाहर आए अरविंद केजरीवाल.
07.16 AM:रामलीला मैदान की सफाई जोरों पर, 3 बजे पहुंचेंगे अन्ना.
03.55 AM: किरण बेदी ने अन्ना समर्थकों से कहा, शाम तीन बजे के बाद रामलीला मैदान पहुंचें.
फोटो: अन्ना ने जगाई क्रांति की अलख...
03.45 AM: किरण बेदी ने साफ किया कि इस बाबत कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगा.
03.35 AM: अन्ना की टीम आज दोपहर 2 से 3 के बीच में अन्ना को तिहाड़ से लेकर जाएगी
03.15 AM: अन्ना ने अपनी सहमति दे दी है और इसकी लिखित मंजूरी भी दी.
तस्वीरों में देखें कैसे अन्ना को मिला जनसमर्थन
03.10 AM: आजतक के साथ बातचीत में किरण बेदी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने हमें दो हफ्ते दे दिए हैं, हालांकि हमने तीन हफ्तों की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने पुराने सभी शर्तों को हटा दिया है.’
03.00 AM: रामलीला मैदान पर गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का अनशन 2 सितंबर तक चलेगा.
02.58 AM: दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त से अन्ना के अनशन के लिए जो 22 शर्तें रखी थी अन्ना की टीम को उनमें से 6 पर ऐतराज था. अब दिल्ली पुलिस ने सभी 6 शर्तों को हटा लिया है.
02.55 AM: अन्ना हजारे को 15 दिन का अनशन प्रस्ताव मंजूर, किरण बेदी ने किया ट्विट.