देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
03.55 AM: किरण बेदी ने अन्ना समर्थकों से कहा, शाम तीन बजे के बाद रामलीला मैदान पहुंचें.
03.45 AM: किरण बेदी ने साफ किया कि इस बाबत कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगा.
03.35 AM: अन्ना की टीम आज दोपहर 2 से 3 के बीच में अन्ना को तिहाड़ से लेकर जाएगी
03.15 AM: अन्ना ने अपनी सहमति दे दी है और इसकी लिखित मंजूरी भी दी.
03.10 AM: आजतक के साथ बातचीत में किरण बेदी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने हमें दो हफ्ते दे दिए हैं, हालांकि हमने तीन हफ्तों की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने पुराने सभी शर्तों को हटा दिया है.’
03.00 AM: रामलीला मैदान पर गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का अनशन 2 सितंबर तक चलेगा.
02.58 AM: दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त से अन्ना के अनशन के लिए जो 22 शर्तें रखी थी अन्ना की टीम को उनमें से 6 पर ऐतराज था. अब दिल्ली पुलिस ने सभी 6 शर्तों को हटा लिया है.
02.55 AM: अन्ना हजारे को 15 दिन का अनशन प्रस्ताव मंजूर, किरण बेदी ने किया ट्विट.
अन्ना हजारे के समर्थन में सड़क पर उतरी देश की जनता
12.12 AM: एंबुलेंस अन्ना के कहने पर बुलाई गई थीः तिहाड़ के पीआरओ.
12.05 AM: अन्ना बिल्कुल ठीक हैं: सिविल सोसाइटी के सदस्य अरविंद गौड़.
12.00 AM: सिविल सोसाइटी के सभी सदस्य एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में हैं.
11.45 PM: साउथ दिल्ली के डीसीपी तिहाड़ पहुंचे, अन्ना जा सकते हैं एम्स.
11.00 PM: अन्ना को ले जाया जा सकता है अस्पताल, तिहाड़ के बाहर पहुंची एंबुलेंस.
10.20 PM: अन्ना हजारे के मसले पर सलाह नहीं लिए जाने पर शरद पवार नाराज.
10.00 PM: अन्ना के समर्थन में देशभर में मशाल जुलूस का आयोजन. दिल्ली में इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद.
09.35 PM: 21 दिन पर सरकार राजी नहीं, 7 दिन से ज्यादा की इजाजत नहीं मिलेगी.
09.05 PM: टीम अन्ना ने एमसीडी को रामलीला मैदान बुकिंग की अर्जी दी.
08.35 PM: सरकार ने दिया अनशन के लिए 21 दिनों का प्रस्ताव, अन्ना हजारे ने कहा लिखित में दें आश्वासन.
08.15 PM: अन्ना हजारे और दिल्ली पुलिस के बीच 21 दिन अनशन करने पर बन सकती है सहमति.
07.55 PM: केजरीवाल ने कहा, अन्ना की तबीयत खराब होने की खबर अफवाह. यह अन्ना को जेल से बाहर ले जाने के साजिश है.
07.25 PM: अन्ना हजारे की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों को बुलाया गया. अन्ना को सीने में दर्द की शिकायत है. 33 घंटे से अन्ना अनशन पर डटे हैं.
07.00 PM: अनशन की समय सीमा पर अन्ना हजारे-दिल्ली पुलिस के बीच बातचीत नाकाम.
06.40 PM: दिल्ली पुलिस-अन्ना में अनशन की समय सीमा पर बातचीत जारी. अन्ना चाहते हैं 1 महीने का समय मिले.
06.25 PM: किरण बेदी ने अन्ना समर्थकों से तिहाड़ के गेट नंबर-3 से हटने की अपील की.
06.20 PM: अभी बाहर नहीं आएंगे अन्ना हजारेः किरण बेदी.
06.00 PM: मायावती मंत्रिमंडल के एक मंत्री अवध पाल सिंह यादव ने लोकायुक्त द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
देखें आजतक LIVE
05.50 PM: पुलिस ने मीडिया को रामलीला मैदान से हटाया.
05.40 PM: मेधा पाटकर और शांति भूषण जंतर-मंतर पहुंचे.
05.35 PM: सुषमा स्वराज ने अन्ना का माखौल उड़ाने पर सरकार की खिंचाई की.
05.30 PM: अन्ना के पत्र में प्रधानमंत्री के प्रति कुछ बातें आपत्तिजनकः सुषमा.
04.30 PM: रामलीला मैदान में मिली 7 दिन तक अनशन करने इजाजत.
04.10 PM: इंडिया गेट से जंतर-मंतर तक मार्च के लिए जुट रहे हैं समर्थक.
03.35 PM: अन्ना हजारे ठीक और खुश हैं: श्रीश्री रविशंकर.
03.33 PM: अनशन के लिए जेपी पार्क छोटा, रामलीला मैदान की मांग.
03.25 PM: 5 दिन की समय-सीमा अन्ना हजारे को स्वीकार नहीं: मनीष सिसौदिया
02.55 PM: शाम 4 बजे इंडिया गेट से जंतर-मंतर की ओर रैली निकाली जाएगी: प्रशांत भूषण
02.54 PM: अन्न हजारे की मांग पर सरकार विचार कर रही है: प्रशांत भूषण
02.46 PM: अन्ना मसले पर शरद यादव ने की केंद्र की खिंचाई.
02.30 PM: अन्ना हजारे को रामलीला मैदान की पेशकश: सूत्र
02.12 PM: सरकार अन्ना के अनशन को 7 दिनों की मंजूरी पर राजी.
01.53 PM: अनशन के लिए रामलीला मैदान की पेशकश संभव.
01.38 PM: अन्ना हजारे को जेपी पार्क में अनशन की मंजूरी संभव. साथ ही लाउडस्पीकर भी मंजूरी मिल सकती है.
फोटो: अन्ना ने जगाई क्रांति की अलख...
12.50 PM: अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के खिलाफ पैंथर्स पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी.
12.38 PM: तिहाड़ के डीजी ने अन्ना से बाहर जाने को कहा, जेल में और रहने की इजाजत नहीं.
12.36 PM: स्वामी अग्निवेश ने कहा, बिना शर्त बाहर आ रहे हैं अन्ना.
12.18 PM: सरकार ने अपनी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस पर डाली: सुषमा स्वराज.
तस्वीरों में देखें कैसे अन्ना को मिला जनसमर्थन
12.04 PM: अन्ना हजारे ने नैतिक ताकत दिखा दी है: अरुण्ा जेटली
11.53AM: कुछ देर में तिहाड़ से बाहर आ सकते हैं अन्ना: अग्निवेश
11.49AM: अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा, देश कौन चला रहा है?
11.28AM: मंगलवार की घटना इमरजेंसी की याद दिलाती है: आडवाणी
11.25AM: पीएम के लोकसभा से जाने पर विपक्ष ने जताया ऐतराज. प्रधानमंत्री को राज्यसभा में भी बयान देना है.
11.23AM: प्रणब मुखर्जी ने कहा, सरकार चर्चा के लिए तैयार.
11.21AM: पीएम के बयान पर लोकसभा में विपक्ष का भारी हंगामा.
11.17AM: मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा, संसद को वह काम करने देना चाहिए, जिसके लिए वह बनी है.
जानें कौन हैं गांधीवादी अन्ना हजारे
11.15AM: हालात के मुताबिक हुई अन्ना की गिरफ्तारी: मनमोहन
11.10AM: अन्ना जनलोकपाल बिल थोपना चाह रहे थे: मनमोहन
11.06AM: अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर अफसोस: मनमोहन
11.05AM: अन्ना ने 6 शर्तें मानने से इनकार किया: मनमोहन
11.04AM: लोकपाल बिल स्टैंडिंग कमेटी के पास है: मनमोहन
11.03AM: अन्ना के आंदोलन पर प्रधानमंत्री दे रहे हैं बयान.
10.52AM: मेधा पाटेकर ने कहा, सरकार जबरदस्ती कर रही है. उन्होंने लोगों से बुनियादी परिवर्तन के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आखिर क्यों सरकार अनशन के लिए जगह क्यों नहीं दे रही.
10.47AM: अन्ना पर लोकसभा में विपक्ष की मांग पर बयान देंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
10.45AM: अन्ना के समर्थन में वकील, दिल्ली के साकेत कोर्ट में कामकाज ठप.
पीएम ने कहा, जनलोकपाल थोपना चाहते थे अन्ना
10.43AM: अन्ना के समर्थन में तिहाड़ जेल के बाहर धरने पर बैठीं मेधा पाटेकर.
10.04AM: प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण.
09.51AM: गृह मंत्रालय की बैठक खत्म, पीएम को जानकारी देंगे चिदंबरम.
09.35AM: अन्ना हजारे के मसले पर कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक शुरू.
09.25AM: सरकार ने हमसे बात की, हम आगे की वार्ता के लिए तैयार: प्रशांत भूषण
09.23AM: तिहाड़ जेल के बाहर पुलिस की सख्ती और बढ़ाई गई.
09.13AM: अन्ना हजारे को पुणे भेजने की खबर, तैयारियां तेज
09.07AM: तिहाड़ जेल के आगे आंदोलनकारियों और सुरक्षाकर्मियों का जमावड़ा.
09.05AM: गृह सचिव ने कहा, अन्ना हजारे कहीं भी आने-जाने को स्वतंत्र.
08.45AM: अन्ना हजारे अपनी शर्तों पर अब भी कायम हैं: मनीष सिसौदिया
08.35AM: अन्ना को लेकर प्रधानमंत्री निवास पर कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक.
08.30AM: कांग्रेस के आला नेता बैठक में अन्ना हजारे पर लेंगे फैसला.
08.20AM: जेपी पार्क के बाहर आंदोलनकारियों की भारी भीड़ जमा हुई.
07.40AM: राष्ट्रपति से मिलेंगे बाबा रामदेव, 11.45 बजे होगी मुलाकात.
07.15AM: अन्ना को लेकर केंद्र सरकार की माथापच्ची जारी, हालात पर बातचीत.
07.05AM: श्रीश्री रविशंकर तिहाड़ पहुंचे, पर अन्ना हजारे से बिना मिले लौटे