scorecardresearch
 

19 अगस्‍त: आंदोलन के चौथे दिन का अपडेट

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे व किरण बेदी
अन्‍ना हजारे व किरण बेदी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.40 PM: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में तीन विकेट पर 457 रन बनाया.
10.50 PM: घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों में डीआरएस का इस्तेमाल करेगा बीसीसीआई.
10.30 PM: निगमानंद मौत मामले में डाक्टर और स्टोन क्रशर इकाई के खिलाफ मामला दर्ज.
10.10 PM: सीबीआई ने कहा, फायदा पाने के लिए जगन ने की वाईएसआर, दूसरों के साथ साजिश.
09.30 PM: छत्तीसगढ़ में पुलिस दल पर नक्सली हमला, 11 जवान शहीद.
09.00 PM: 30 दिन में लोकपाल बिल पास करना मुश्किल: हरीश रावत.
08.20 PM: एम्स और सफदरजंग के चिकित्सक भी आए अन्ना के समर्थन में.
08.00 PM:
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक, अन्‍ना के अनशन पर चर्चा.
07.35 PM: सूत्रों के हवाले से खबर, लोकपाल विधेयक 30 अगस्त से पहले पारित करना संभव नहीं.
06.35 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी टीम में कोई मतभेद नहीं.
06.25 PM: अरविंद केजरीवाल ने जन लोकपाल की मांग करते हुए कहा कि सरकार संसदीय स्थाई समिति का इस्तेमाल ढाल के तौर पर कर रही है.
06.14 PM: डॉक्‍टर नरेश त्रेहन ने की अन्‍ना हजारे की जांच, कहा स्‍वास्‍थ्‍य ठीक.
04.45 PM: सिब्बल ने कहा, शिक्षा में आमूलचूल सुधार के लिए महत्वपूर्ण विधेयक जल्द होंगे पेश.
04.21 PM: कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने कहा, अन्ना को अनशन से रोक कर केंद्र सरकार ने गलती की.
03.51 PM: सरकार का नया पैंतरा, स्‍टैंडिंग कमेटी करे टीम अन्‍ना से बात.
03.20 PM: समाज को अच्‍छा भविष्‍य देना है: अन्‍ना हजारे.

Advertisement

वीडियो: अन्ना की हुंकार, जलती रहे क्रांति की मशाल

02.26 PM: चाहे वजन घटे, पर जोश कम न हो: अन्‍ना
02.25 PM: मैं रहूं न रहूं, मशाल जलती रहनी चाहिए: अन्‍ना हजारे
02.15 PM: रामलीला मैदान पहुंचे अन्‍ना हजारे.

फोटो: ये हैं अन्ना के अलबेले समर्थक...

01.50 PM: डॉक्‍टर ने कहा, अन्‍ना हजारे की सेहत ठीक.
01.50 PM: राजघाट पर अन्‍ना हजारे की मेडिकल जांच.
01.29 PM: राजघाट पहुंचे अन्‍ना हजारे.
01.17 PM: रामलीला मैदान में अन्‍ना का बेसब्री से इंतजार.
12.38 PM: भारी बारिश के बीच काफिले में उमड़े आंदोलनकारी.
12.01 PM: अन्‍ना के साथ बढ़ चला आंदोलनकारियों का काफिला.

जनलोकपाल का थीम सॉन्‍ग
11.55 AM: तिहाड़ के बाहर विशेष रथ पर सवार हुए अन्‍ना हजारे.
11.52 AM: अन्‍ना ने कहा कि 15 अगस्‍त, 1947 को हमारा देश आजाद हुआ, पर 16 अगस्‍त से आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू हो गई है.
11.48 AM: अन्‍ना ने कहा कि पिछले 4 दिनों में उनका वजन तीन किलो कम हो गया है, पर वे पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं.
11.48 AM: तिहाड़ जेल परिसर से बाहर आने के तुरंत बाद अन्‍ना हजारे ने आंदोलनकारियों को धन्‍यवाद देकर आभार प्रकट किया.
11.47 AM: उन्‍होंने कहा कि अन्‍ना रहे न रहे, क्रांति की मशाल जलनी चाहिए.
11.47 AM: अन्‍ना हजारे ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे देशहित में क्रांति की मशाल को बीच में बुझने न दें.
11.45 AM: तिहाड़ जेल परिसर से बाहर आए अन्‍ना हजारे
11.43 AM: 12 बजे तिहाड़ से निकल सकते हैं अन्‍ना हजारे
अन्ना के आंदोलन पर आपकी भेजी तस्वीरें
11.27 AM: अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहे हैं अन्‍ना.
11.18 AM: तिहाड़ से आधे घंटे बाद निकलेंगे अन्‍ना हजारे
10.35 AM: रामलीला मैदान में हो रही है हल्‍की बारिश.
10.35 AM: तैयारियों का जायजा लेने रामलीला मैदान पहुंचे प्रशांत भूषण.
10.20 AM: प्रिजन हेडक्‍वाटर्स गेट से बाहर आएंगे अन्‍ना: तिहाड़
10.01 AM: सड़क पर जाम न लगने दें लोग: किरण बेदी
09.40 AM: 11 बजे तिहाड़ से बाहर आएंगे अन्‍ना हजारे
09.26 AM: खुली गाड़ी में जाना चाहते हैं अन्‍ना, पुलिस को ऐतराज
जानें क्‍या है जन लोकपाल?
09.25 AM: अन्‍ना के जेल से रामलीला मैदान तक खुली गाड़ी में जाने पर पुलिस को ऐतराज.
09.10 AM: टीम अन्‍ना व प्रशासन के बीच यातायात समस्‍या पर बातचीत.
08.54 AM: अन्‍ना हजारे के जाने में हो सकती है देरी: अरविंद केजरीवाल.

Advertisement

जानें कौन हैं गांधीवादी अन्‍ना हजारे

08.45 AM: अन्‍ना से मुलाकात करने तिहाड पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर.
08.01 AM: अन्‍ना हजारे 11 बजे तिहाड़ से बाहर आएंगे.
07.25 AM: अन्‍ना पहले तिहाड़ के बाहर लोगों को संबोधित करेंगे.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

07.15 AM: अन्‍ना हजारे के लिए विशेष ट्रक का इंतजाम किया गया.

Advertisement
Advertisement