अन्ना हजारे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मनीष तिवारी लोकपाल पर बनी स्टैंडिंग कमेटी में बने रहेंगे.
लोकपाल पर बनी संसद की स्टैंडिंग कमेटी में कांग्रेस सदस्यों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पहले मनीष तिवारी ने स्वयं को इस कमेटी से अलग करने की बात कही थी. अब कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि मनीष तिवारी भी इस कमेटी में बने रहेंगे.
अभिषेक मनु सिंघवी पहले की ही तरह इस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे. बहरहाल, कांग्रेस के ताजा रुख से लोगों का ध्यान एक बार फिर जनलोकपाल बिल और इसके संभावित की ओर खिंच गया है.