scorecardresearch
 

खनन माफिया को राजनीतिक संरक्षणः संतोष हेगड़

दिल्ली में अन्ना हजारे के अनशन में पहुंचे कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने कहा, ‘कुछ जगह ये खबरें आई हैं कि मैं अन्ना के साथ नहीं हूं. तो मैं अन्ना के मंच पर यह बताने आए हैं कि मेरा पूरा समर्थन अन्ना के आंदोलन को है.’

Advertisement
X
संतोष हेगड़े
संतोष हेगड़े

दिल्ली में अन्ना हजारे के अनशन में पहुंचे कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने कहा, ‘कुछ जगह ये खबरें आई हैं कि मैं अन्ना के साथ नहीं हूं. तो मैं अन्ना के मंच पर यह बताने आए हैं कि मेरा पूरा समर्थन अन्ना के आंदोलन को है.’

Advertisement

पूर्व लोकायुक्त ने कहा, ‘कर्नाटक में अवैध खनन में वहां के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों का हाथ है.’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं 4 सालों तक कर्नाटक में अवैध खनन की जांच की. मुझे जांच में मिला की यहां अवैध खनन माफिया और अफसरों की मिलीभगत से हो रही है. मैंने इस मामले में 2600 पन्नों की रिपोर्ट भी पेश की है.’

जस्टिस हेगड़े ने कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के अवैध खनन माफिया नहीं फल-फूल सकता है.

Advertisement
Advertisement