scorecardresearch
 

20 अगस्‍त 2011: अन्‍ना आंदोलन में क्‍या हुआ दिनभर

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
रामलीला मैदान का हाल
रामलीला मैदान का हाल

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.55 PM: पटना: इतिहासकार रामशरण शर्मा का निधन. 
07.40 PM: प्रधानमंत्री का सुधारों पर जोर, कहा 9 प्रतिशत वृद्धि के लिये कठिन फैसले करने होंगे.
07.20 PM:  राहुल गांधी ने अन्ना संबंधी सवाल को किया अनसुना
06.50 PM:  आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाना सरकार की पहली प्राथमिकता: प्रधानमंत्री
06.40 PM:  हजारे समर्थकों ने केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को दिखाए काले झंडे.
06.20 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, स्‍थाई समिति में अमर सिंह और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता शामिल हैं और सरकार हमें इस समिति से बात करने को कह रही है.
06.10 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, संघ का नाम लेकर कांग्रेस आंदोलन को बांट रही है.
06.05 PM: अन्ना हजारे ने कहा, जो लोग कह रहे हैं कि हमारे आंदोलन के पीछे भाजपा और आरएसएस हैं, उन्हें पागलखाने भेज दिया जाना चाहिए. सरकार ने पहले हमें अमेरिका से जोड़ा और अब वे हमारे आंदोलन को पाकिस्तान से जोड़ेंगे.
04.45 PM: टीम अन्‍ना में ड्राफ्ट में बदलाव को लेकर मतभेद. शांति भूषण ने कहा, ड्राफ्ट में बदलाव के लिए अन्‍ना की मर्जी जरुरी लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा, अन्‍ना की मर्जी जरुरी नहीं.

Advertisement

 अन्‍ना हजारे के अनशन का पांचवां दिन | आपकी भेजी तस्‍वीरें
04.40 PM: टीम अन्‍ना में लोकपाल बिल पास कराने की तारीख को लेकर मतभेद. केजरीवाल ने कहा, 8 सितंबर तक पास हो लोकपाल बिल. वहीं शांति भूषण की मांग, 30 तक पास हो लोकपाल बिल.
04.11 PM: सामाजिक कार्यकता अरुणा राय ने कहा, अन्‍ना की गिरफ्तारी गलत.
03.21 PM: महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में मुठभेड़ जारी, 3 पुलिसकर्मी शहीद, 8 घायल
02.16 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि मजबूत लोकपाल को लेकर पूरे देश में सहमति बने.
02.15 PM: मैं मजबूत लोकपाल बिल के पक्ष में: प्रधानमंत्री
आंदोलन के चौथे दिन की तस्‍वीरें । अन्ना के अलबेले समर्थक...
01.31 PM: सपा के सचिव मोहन सिंह ने कहा है कि वे लोकपाल और जनलोकपाल, दोनों ही बिल से सहमत नहीं हैं.
01.30 PM: समाजवादी पार्टी के सचिव मोहन सिंह ने कहा है कि लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को नहीं होना चाहिए.
01.08 PM: केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह रामलीला मैदान पहुंचे.
01.01 PM: गायक मनोज तिवारी रामलीला मैदान पहुंचे
12.42 PM: अन्‍ना हजारे की मेडिकल जांच पूरी हुई. उनका ब्‍डलप्रेशर 132/82, पल्‍स रेट 82 है. अनशन के बाद उनका वजन साढ़े तीन किलो कम हो गया है.
आंदोलन के तीसरे दिन का हाल | आपकी तस्‍वीरें
12.40 PM: रामलीला मैदान में आंदोलनकारियों में भारी उत्‍साह
12.05 PM: रामलीला मैदान पर अन्‍ना हजारे की मेडिकल जांच हुई.
11.13 AM: विचार-विमर्श के लिए समय चाहिए: स्‍टैंडिंग कमेटी
10.55 AM: स्‍टैंटिंग कमेटी पर बयान न दे टीम अन्‍ना: पीएमओ
10.48 AM: लोकपाल पर जल्‍द फैसला करे सरकार: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी
10.24 AM: रामलीला मैदान में एक व्‍यक्ति बेहोश, अस्‍पताल भेजा गया.
अन्‍ना आंदोलन के दूसरे दिन की झलकियां | सड़कों पर समर्थक
09.55 AM: 23 अगस्‍त तक पेश किया जाए जनलोकपाल: शांति भूषण
09.50 AM: देश को दुश्‍मनों से नहीं, गद्दारों से खतरा है: अन्‍ना हजारे
09.50 AM: स्‍टैंडिंग कमेटी खारिज करे‍ लोकपाल बिल: केजरीवाल.
आंदोलन के पहले दिन की तस्‍वीरें | अन्‍ना हुए गिरफ्तार
09.43 AM: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया है.
09.42 AM: अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी टीम से गृहमंत्री पी. चिदंबरम बात करना चाहते हैं.
09.20 AM: संसद की स्‍थाई समिति ने अखबारों में विज्ञापन देकर लोकपाल विधेयक के मद्देनजर लोगों से राय मांगी है.

Advertisement

तिहाड़ से रामलीला मैदान पहुंचे अन्‍ना | आपकी तस्‍वीरें
08.50 AM: रामलीला मैदान में आंदोलनकारियों की भीड़ उमड़ी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें

07.15 AM: अन्‍ना हजारे का अनशन पांचवें दिन भी जारी. रामलीला मैदान में भारी संख्‍या में आंदोलनकारी जमा.

Advertisement
Advertisement