जाने-माने चरित्र अभिनेता ओम पुरी ने कहा कि लोकपाल का मुद्दा अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में पहला अध्याय है.
ओम पुरी ने रामलीला मैदान पहुंचकर हजारे के समर्थकों से कहा कि लोकपाल पहला अध्याय है. हजारे को अगली लड़ाई चुनाव सुधार की लड़नी चाहिए.
ओम पुरी ने कहा कि एक आम आदमी से नौकरी से पहले योग्यता पूछी जाती है लेकिन पार्टियां नेताओं को टिकट देने से पहले उनकी काबिलियत नहीं पूछती.
ओम पुरी ने कहा कि ज्यादातर नेता योग्य नहीं हैं. ये नेता विधानसभाओं में लड़ते हैं और एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंक देते हैं.
उन्होंने कहा कि यह जनता की गलती है जो वह नाकाबिल नेताओं को चुनती है. पुरी ने हजारे की तुलना महात्मा गांधी से की और कहा कि इस आंदोलन का जोश ठंडा नहीं होना चाहिए.