सामाजिक कार्यकर्ता और टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकपाल को लेकर बनाया गया उनका मसौदा सबसे बेहतर है.
'जनलोकपाल के लिए जारी रहेगा आंदोलन' | LIVE अपडेट
रालेगण सिद्धि में टीम अन्ना के सदस्यों की पहले दिन की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि अरुणा रॉय के आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बिंदुओं पर उनके अरुणा रॉय से मतभेद हैं.
तस्वीरों में देखें 10 सितंबर 2011 की खबरें | पढ़ें
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अरुणा रॉय उनसे बात करने को तैयार नहीं थीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार पर अरुणा का मत अलग है. इसी तरह सिटिजन चार्टर के मसले पर भी मतभेद है. उन्होंने अरुणा रॉय को खुली बहस का आमंत्रण भी दिया.
रालेगण: अन्ना ने साधा सरकार पर निशाना | LIVE TV
साथ ही केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि अरुणा रॉय ने कानून का कोई नया मसौदा नहीं बनाया है, बल्कि उन्होंने सिर्फ कुछ प्रस्ताव पेश किए हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और किरण बेदी ने भी जनलोकपाल बिल की पुरजोर वकालत की और इसे भ्रष्टाचार की रोकथाम में काफी हद तक प्रभावी बताया.
प्रशांत भूषण ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल फिर से बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह कानून कैसा हो, इस पर देशवासियों की राय ली जानी चाहिए.