संसद की स्थाई समिति को लेकर टीम अन्ना के बयान से प्रधानमंत्री कार्यालय खफा है. पीएमओ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि टीम अन्ना को अपनी हदें नहीं पार करनी चाहिए.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
पीएमओ में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने मीडिया से बताया कि टीम अन्ना द्वारा स्टैंडिंग कमेटी पर दिया गया बयान अनुचित है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्टैंडिंग कमेटी द्वारा लोकपाल को लेकर जनता से सुझाव मांगा जाना केवल वक्त की बर्बादी है.
रामलीला मैदान में अन्ना 'लीला' । अलबेले समर्थक...
इस बीच स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि लोकपाल पर विचार-विमर्श के लिए और वक्त की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस एक बेहद गंभीर मसला है.
तिहाड़ से रामलीला मैदान पहुंचे अन्ना | आपकी तस्वीरें
गौरतलब है कि लोकपाल बिल पर अन्ना हजारे और उनकी टीम से बढ़ते टकराव के बीच संसद ने एक नई पहल की है. संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने लोकपाल बिल पर आम जनता से सुझाव मांगे हैं. तमाम अखबारों में छपे विज्ञापनों के मुताबिक, लोगों से लोकपाल पर अपने सुझाव 15 दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है.
विज्ञापन में कहा गया है:
हिंदी या अंग्रेजी में अपने सुझाव की दो प्रतियां आप राज्यसभा सचिवालय में भेज सकते हैं. आप अपना सुझाव इस पते पर भेजें:
केपी सिंह, निदेशक
राज्यसभा सचिवालय, 201, द्वितीय मंजिल,
संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली
फोन नंबर- 23034201
फैक्स नंबर- 23016784
ईमेल- kpsingh@sansad.nic.in
rs-cpers@sansad.nic.in