दिल्ली पुलिस की ओर से रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व विधि मंत्री शांति भूषण ने कहा कि अन्ना को 14 दिनों तक अनशन करने की अनुमति दिया जाना इस बात को दर्शाता है कि उनकी मांग जायज थी. उन्होंने कहा कि सरकार को हजारे पक्ष से विचार विमर्श कर नया लोकपाल विधेयक लाना चाहिए.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
उन्होंने दावा किया कि हजारे पक्ष की ओर से पेश लोकपाल का मसौदा पूरी तरह से संविधान सम्मत है. भूषण ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर सकता हूं कि यह संवैधानिक है और यह बुद्धिमानी होगी कि सरकार संसद में पेश वर्तमान विधेयक को वापस ले ले और अन्ना से बात करके नया विधेयक पेश करे.’