उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कटी पंतग के खूनी मांझे ने एक बाइक सवार की जान ले ली. पुलिस इस संबंध में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. साथ ही खूनी मांझा बेचने वाले भी पुलिस के निशाने पर है.
यह दर्दनाक हादसा गाजियाबाद के ठाकुराद्वारा फ्लाई ओवर पर हुआ. बीती शाम करीब छः बजे दिल्ली निवासी योगेश बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी कटी हुई पंतग का मांझा उनके गले में फंदे की तरह आकर लिपट गया. योगेश जब तक बाइक रोक पाते तब तक तेज मांझे ने उनकी गर्दन रेत दी. योगेश बाइक समेत वहीं गिर पड़े.
जब तक उनके पास मदद पहुंचती, तब तक तड़पते योगेश ने वहीं फ्लाई ओवर पर ही दम तोड़ दिया. योगेश दिल्ली में ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. इस हादसे की जानकारी जैसे ही योगेश के घर पहुंची पूरे घर में मातम पसर गया.
गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज का कहना है कि परिवार की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है. वहीं बाजार में बिक रहे इस तरह के खतरनाक मांझे पर भी रोक लगाने की कोशिश की जाएगी. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी जो इस तरह के खतरनाक मांझे बेचेंगे.
खूनी मांझे से हुआ ये कोई पहला हादसा नहीं था. अक्सर इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं. जिसके बाद कोर्ट ने खतरनाक मांझे की बिक्री पर रोक लगाई थी. लेकिन बावजूद इसके यह तेज और खतरनाक मांझा बाजार में बिक रहा है. हर हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई की बात तो करती है. लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं होता.