दिल्ली के रोहिणी इलाके में तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत एक्सीडेंट में नहीं बल्कि रोडरेज के दौरान हुई है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
मृतक का नाम तरुण शर्मा (22 वर्ष) था. तरुण एक इंश्योरेंस एजेंट था. दिल्ली के किराड़ी से शाहदरा जाते वक्त यह हादसा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, 19 दिसंबर को तरुण दिल्ली के किराड़ी स्थित अपनी मौसी के घर आया था और देर शाम अपने घर वापस जा रहा था. काफी रात हो जाने के बावजूद तरुण अपने घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद तरुण के परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की.
अगले दिन तरुण के परिजन उसकी तलाश में बेगमपुर थाने पहुंचे तो वहां उन्हें एक युवक का एक्सीडेंट होने की बात पता चली. परिजनों को युवक की डेड बॉडी दिखाई गई. शव तरुण का ही था. तरुण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी कि देर रात ऑडी कार (HR26CZ-7352) की चपेट में आने से तरुण की मौत हो गई.
हादसे के बाद कार चालक कार वहीं छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने हरियाणा नंबर की कथित कार को जब्त कर लिया है. पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है. वहीं परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना नहीं दी. साथ ही परिजनों ने इसे एक्सीडेंट न मानते हुए रोडरेज की घटना बताया. परिजनों का कहना है कि तरुण का हेलमेट बिल्कुल सुरक्षित मिला है.
परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा, हो सकता है कि रोडरेज के बाद तरुण की पिटाई की गई हो, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बता दें कि घायल हालत में तरुण को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया था. फिलहाल परिजन पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. गौरतलब है कि कथित तौर पर हादसे के बाद अगर पुलिस तरुण के पास मिले दस्तावेजों की मदद से परिजनों को सूचना दे देती तो शायद तरुण की जान बच सकती थी.