दिल्ली के अतिसुरक्षा वाले विजय चौक पर गुरुवार की सुबह एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी पाई गई. इसकी उम्र 30-35 वर्ष बताई जा रही है.
नई दिल्ली के डीसीपी जतिन नरवाल ने बताया कि पेड़ पर लटक कर जान देने वाला शख्स राम दयाल वर्मा मध्य प्रदेश के शिवपुर के कुम्हार मोहल्ले का रहने वाला है. राम दयाल कल ही अपने घर से चला था और रात में दिल्ली पंहुचा था. उसने 23 पेज का सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें लोकल सटोरियों का नाम लिखा है. उसने हर पेज पर अपने रुपयों का हिसाब लिखा है. अंत में लिखा है कि वह 13 करोड़ रुपये हार गया.
Man (39) commits suicide at Vijay Chowk (Delhi) by hanging himself from a tree, resident of Shivpuri (MP). pic.twitter.com/e1hJ8qCpqW
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि जिन लोगों के पैसे इस पर बाकि थे वो इसे परेशान कर रहे थे. वो एक बार पहले भी दिल्ली खुदकुशी के लिए आया था पर वापस लौट गया था. सुबह 7 बजे के करीब सुरक्षा कर्मी ने राम दयाल का शव पेड़ से लटके देखा. शव के पास से एक बैग भी बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस को 7.15 बजे कॉल करके इसकी जानकारी दी गई. शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. विजय चौक संसद के पास का इलाका है.