scorecardresearch
 

फ्लाइट हाईजैक की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले हफ्ते एयर इंडिया के कॉल सेंटर में फोन करके 28 नवंबर को उसकी फ्लाइट का अपहरण करने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

Advertisement
X
युवक को हरदा से गिरफ्तार किया गया
युवक को हरदा से गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले हफ्ते एयर इंडिया के कॉल सेंटर में फोन करके 28 नवंबर को उसकी फ्लाइट का अपहरण करने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

ठाणे के पुलिस उपायुक्त (जोन 5) विलास चंदनशिवे ने श्रीनगर थाने में बताया कि शुक्रवार को 20 वर्षीय आरोपी युवक को मध्य प्रदेश के हरदा जिले से पकड़ा गया है. और उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज था.

प्राथमिक जांच के अनुसार कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाले इस युवक ने बस मजाक में ही ऐसा फोन किया था लेकिन कॉल की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में राज्य एटीएस और खुफिया ब्यूरो को लगाया गया है.

आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे दो दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. युवक की पहचान पुलिस ने उजागर नहीं की है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement