scorecardresearch
 

बिहार: लड़के का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती

किशनगंज में एक 16 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया गया है. परिजनों को भेजे संदेश में अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख फिरौती की मांग की है. परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बिहार में अपहरण की नई वारदात
बिहार में अपहरण की नई वारदात

Advertisement

बिहार के इंजीनियर डबल मर्डर केस में छोटे प्यादों पर पुलिस ने हाथ मारा है. इस मर्डर केस में शामिल मुकेश को पनाह देने और भगाने के मददगार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन किशनगंज में अपहरण की एक नई वारदात ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है.

जानकारी के मुताबिक, किशनगंज में एक 16 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया गया है. परिजनों को भेजे संदेश में अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख फिरौती की मांग की है. परिजनों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

26 दिसंबर को भी पटना से एक छात्र शाहिद अली अगवा हुआ था. उसे बुधवार को उसके पैतृक घर पर पहुंचा दिया गया था. बताया गया कि कुछ लोग उसे बेहोशी की हालत में कार से लाकर गोपालगंज में छोड़ दिया था. अगवा हुआ छात्र पटना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है.

Advertisement

बताते चलें कि इस समय लूट और मर्डर की घटनाओं से पूरा राज्य दहल उठा है. दरभंगा और हाजीपुर में तीन इंजीनियरों की हत्या के साथ ही कटिहार में व्यापारियों से हुई लाखों की लूट की वारदात ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. नीतीश-लालू की सरकार सियासी निशाने पर आ गई है.

Advertisement
Advertisement