साइबर सिटी गुड़गांव में कत्ल की एक वारदात से सनसनी फैल गई. यहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
मामला गुड़गांव के बजघेड़ा स्थित सेक्टर-114 का है. मृतक की शिनाख्त लोकेश (23 वर्ष) के तौर पर हुई है. लोकेश नजफगढ़ के मित्रराऊ का रहने वाला था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, लोकेश नजफगढ़ में ही कपड़ों की एक दुकान चला रहा था.
हाल ही में उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी और किसी दूसरे व्यवसाय की तलाश में था. पुलिस के मुताबिक, लोकेश को सिर में गोली मारने के बाद हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए शव को पत्थरों से भी कुचलने की कोशिश की है.
फिलहाल गुड़गांव पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर लोकेश किसके साथ नजफगढ़ से गुड़गांव आया था और लोकेश की हत्या करने के पीछे बदमाशों का क्या मकसद था.