दिल्ली बाहरी इलाके में एक भाई ने अपनी बड़ी बहन को पहले चाकु से गोद दिया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की वजह संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
यह खूनी वारदात दिल्ली के शहाबाद डेयरी इलाके की है. जहां रहने वाले एक परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. माता-पिता 19 वर्षीय बेटे उमेश और उससे दो साल बड़ी उसकी बहन वंदना के बीच संपत्ति का बंटवारा करने की तैयारी कर रहे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों के माता-पिता एक संपत्ति मुद्दे को सुलझाने के लिए रोहिणी गए थे. उसी समय वंदना की अपने भाई उमेश के साथ कार्यालय के मालिकाना हक को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि उमेश ने अपनी बड़ी बहन पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक उमेश ने पहले वंदना के शरीर को चाकूओं से गोद दिया और बाद में उसका गला दबा दिया. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद वह कुछ देर अपनी बहन की लाश के पास बैठा रहा.
वारदात के बाद उमेश खुद नजदीकी पुलिस चौकी पर खून से सना चाकू लेकर पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी घटना बयां कर दी. पुलिस ने पूरा मामला सुनने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. और हत्या में इस्तेमाल किए गए जाकू को कब्जे में ले लिया.
उमेश की निशानदेही पर पुलिस ने वंदना की लाश भी बरामद कर ली. जिसे पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि वंदना अपने पिता के साथ मिल कर सारा कारोबार संभालती थी. इस बात को लेकर भी उमेश को जलन होती थी.
संपत्ति विवाद भी इसी बात को लेकर था. उमेश को लगता था कि उसके घरवाले उसे कम हिस्सा देंगे. इसी के चलते उसने आवेश में आकर अपनी बहन का कत्ल कर दिया.