scorecardresearch
 

यूपीः भाई ने सुपारी देकर कराई भाई की हत्या

यूपी के हरदोई ज़िले में एक हफ्ते पहले हत्या करके फेंके गए शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की सुपारी देकर हत्या करवाई थी.

Advertisement
X
पुलिस फरार हुए दो हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस फरार हुए दो हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में एक हफ्ते पहले हत्या करके फेंके गए शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की सुपारी देकर हत्या करवाई थी.

हरदोई पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए आरोपी भाई सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सुपारी किलर सहित दो लोग अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में पुलिस में जुटी हुई है.

दरअसल, हरदोई के गांव गदौरा में बीती 18 अप्रैल की दोपहर नहर किनारे एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला था. पास ही एक बाइक लावारिस खड़ी मिली थी. अगले दिन उन्नाव जनपद के गोबरी गांव निवासी परमानंद ने पोस्टमार्टम हॉउस पहुंच कर मृतक की शिनाख़्त उसके छोटे भाई आनंद के रूप में की थी.

Advertisement

इस संबंध में मृतक आनंद की नवविवाहिता पत्नी उमादेवी ने कोतवाली सण्डीला में अज्ञात हमलावरों के ख़िलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी. तभी पुलिस को पता चला कि मृतक आनंद अपने बड़े भाई परमानंद की पत्नी पर बुरी नियत रखता था.

आरोप है कि कई बार आनंद ने परमानंद के सामने ही उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी. जिससे आजिज़ आकर परमानंद ने अपने छोटे भाई की हत्या की योजना बना डाली. उसने आनंद की हत्या के लिए अतरौली के पेशेवर अपराधी अनूप सिंह को 40 हज़ार रूपये की सुपारी दी.

अनूप ने आनंद को बहाने से अपने पास बुलाया. उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शराब पी. इसी दौरान उसने आनंद की शराब में सल्फास मिला दिया. जिसे पीते ही आनंद की मौत हो गई. इसके बाद अनूप ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृत आनंद की पीठ पर लोहे की कीलों से घाव बनाए और एक चोरी की मोटरसाइकिल लाश के पास छोड़ दी.

बाद में पुलिस ने आरोपी भाई परमानंद को उसके एक साथी समेत गिरफ्तार कर लिया. जबकि सुपारी किलर सहित दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement