नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां एक बार फिर एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में 5वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक छात्र का नाम उदितशंकर था. बिहार का रहने वाला उदित एमिटी यूनिवर्सिटी में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. पुलिस के मुताबिक, उदित की हॉस्टल बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा, प्राथमिक जांच में जान पड़ता है कि छात्र ने बिल्डिंग से खुद छलांग लगाई है.
साथी छात्रों से पूछताछ में पता चला है कि चार दिन बाद एग्जाम शुरु होने वाले थे, जिसकी वजह से उदित काफी तनावग्रस्त रहने लगा था. फिलहाल उदित के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस साथी छात्रों से पूछताछ में जुटी है. साथ ही पुलिस हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.