यूपी में एक नामी उद्योगपति का फिल्मी स्टाइल में अपहरण हो जाता है. बदमाश तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हैं. यूपी एसटीएफ एक्शन में आती है और फिर महज 12 घंटे के अंदर ही उद्योगपति को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया जाता है. अगवा किए गए उद्योगपति का ड्राइवर और एक पूर्व कर्मचारी ही इस साजिश के मुख्य आरोपी थे.
मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा का है. ग्रेटर नोएडा के ग्रीनवुड अपार्टमेंट निवासी अशोक गुप्ता बैटरी बनाने वाली एक कंपनी के मालिक है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर तकरीबन 1 बजे अशोक अपने घर से कंपनी जाने के लिए निकले थे. पहले से घात लगाए बदमाशों ने प्लान के अनुसार एक सुनसान इलाके में अशोक की कार को रुकवाया और उनका अपहरण कर लिया.
बदमाशों ने अशोक के फोन से उनकी पत्नी और बेटे को फोन किया और तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. नामी उद्योगपति के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने फौरन अशोक के फोन को सर्विलांस पर लगाया और अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ढूंढ निकाली.
यूपी एसटीएफ ने महज 12 घंटे के अंदर बुलंदशहर के सनोटा क्षेत्र स्थित गन्ने के खेतों के बीचोंबीच से अशोक गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया. एसटीएफ ने ड्राइवर और पूर्व कर्मचारी समेत तीन अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. वहीं दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने गिरफ्त में आए अपहरणकर्ताओं के पास से दो तमंचे भी बरामद किए हैं. पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में लगातार दबिश दे रही है.