scorecardresearch
 

यूपीः कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पूर्वी यूपी के मऊ जिले में दिनदहाडे एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार को दिनदहाडे एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात चिरेयाकोट थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि विनोद कुमार नामक व्यापारी का हीरो मोटरसाइकिल शोरूम है. मंगलवार को जब वह बाजार में होते हुए खरिहानी मोड के पास पहुंचे तो वहां तीन मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावरों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी.

गोली लगते ही विनोद कुमार जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े गोली चलने से बाजार में अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान विनोद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

विनोद कुमार की हत्या का समाचार जैसे ही व्यापारियों को मिला वे उग्र हो गए. घटना से नाराज स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने रोडवेज की एक बस को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं भीड़ ने एक पुलिस चौकी में भी आग लगा दी. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया. जिसने भीड़ को काबू करने के लिए बल का प्रयोग किया. बहुत देर बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस ने विनोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस संबंध में विनोद के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. इलाके में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement