scorecardresearch
 

शरद पवार के पोते पार्थ के ड्राइवर को अगवा करने का मामला दर्ज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के पोते, पार्थ पवार के ड्राइवर को अगवा करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को ड्राइवर ने यह आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह मुंबई के कोलाबा से उस दो अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया था और उसके साथ मारपीट की.

Advertisement
X
ड्राइवर मनोज सातपुते (फोटो-पंकज खेलकर)
ड्राइवर मनोज सातपुते (फोटो-पंकज खेलकर)

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के पोते, पार्थ पवार के ड्राइवर को अगवा करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को ड्राइवर ने यह आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह मुंबई के कोलाबा से दो अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया था और उसके साथ मारपीट की. 26 वर्षीय ड्राइवर मनोज सातपुते पुणे जिले के शिरूर का रहने वाला है. वह महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का ड्राइवर है.

मनोज ने पुलिस को बताया कि मुंबई के कोलाबा से उसे अगवा किया गया था. कोलाबा में दो लोगों ने उससे संपर्क किया और उनमें से एक ने उसे पूछा कि क्या वह पार्थ पवार के लिए काम करते हैं. मनोज के हां बोलने पर अगवा करने वालों ने उससे अनुरोध किया कि वह एक कार में उनके साथ आए और उन्हें मुंबई में पवार के पते पर ले चले. कार में बैठते ही दोनों लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके चलते वह बेहोश हो गया.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन जब मनोज को होश आया तब वह अहमदनगर जिले के सुपे गांव मे अकेला था. अगवा करने वालों ने बेहोशी की हालत में उसे वहां फेंक दिया था. जब उसने अपनी हालत देखी तो उसके कपड़े फटे हुए थे और पैर की उंगली पर भी चोट थी. अगवा करने वाले उसका मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए थे. जिससे ड्राइवर को इस वारदात की जानकारी देने में परेशानी हुई. 

इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अगवा करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने केस दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
Advertisement