scorecardresearch
 

राजस्थानः अपहरण के बाद बच्चे की हत्या

राजस्थान के जालौर जिले से अगवा किए गए 13 वर्षीय बच्चे की अपरहणकर्ताओं ने हत्या कर दी. बच्चे को मुक्त करने की एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

राजस्थान के जालौर जिले से अगवा किए गए 13 वर्षीय बच्चे की अपरहणकर्ताओं ने हत्या कर दी. बच्चे को मुक्त करने की एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

मामला जालौर के सांचौर इलाके का है. पुलिस उपाधीक्षक मांगीलाल ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने हाडेचा कस्बे के निवासी ताराचंद जैन के बेटे भावेश जैन का बीती पांच मई को अपहरण कर लिया था. बच्चे को छोड़े जाने की एवज में बदमाशों ने पांच लाख रूपये की फिरौती मांग थी.

इस वारदात के बाद मुंबई में व्यवसाय करने वाले भावेश के पिता ताराचंद जैन पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन तभी से बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. पुलिस अपहरणकर्ताओं को तलाश कर रही थी.

इसी दौरान पुलिस तलाशी के दौरान कस्बे के एक सुनसान इलाके में कुत्तों का झुंड एक जगह पर मिट्टी हटाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने शक होने पर वहां खुदाई कराई तो उसमें से एक बच्चे का शव बरामद हुआ.

Advertisement

पुलिस ने फौरन ताराचंद जैन को शिनाख्त के लिए बुलाया. उन्होंने शव को देख कर उसकी पहचान अपने अपहृत बेटे भावेश के रूप में की. भावेश की मौत से उसके पूरे परिवार में मातम पसर गया.

पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement