दिल्ली के एक नाइट क्लब में युवती से छेड़छाड़ के बाद उसके बॉयफ्रेंड को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस हमले में अफ्रीकी मूल के एक नागरिक समेत 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला दिल्ली के हौजखास स्थित WTC नाइट क्लब का है. पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार रात वह अपने बॉयफ्रेंड राहुल के साथ तकरीबन 10 बजे क्लब में दाखिल हुई थी. जिसके बाद क्लब के एक बाउंसर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी. दोनों ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो बाउंसर ने राहुल के साथ मारपीट की और फिर बंदूक की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया.
आरोपी बाउंसर यहीं नहीं रुका, उसने राहुल पर चाकू से भी कई वार किए. इस हमले में अफ्रीकी मूल का एक नागरिक और एक अन्य युवक घायल भी हो गए. क्लब में भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस क्लब में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.