यूपी के गाजियाबाद में एक युवती पर उसकी सहेली के बॉयफ्रेंड ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी बॉयफ्रेंड ने पीड़िता के चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए. इस हमले में पीड़िता की सहेली भी शामिल थी. दरअसल आरोपी युवक पीड़िता द्वारा गर्लफ्रेंड की उसके घर में शिकायत करने से नाराज था. पुलिस आरोपी बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी है.
मामला गाजियाबाद के हरवंश इलाके स्थित मास्टर कॉलोनी का है. पीड़िता का नाम पिंकी है. शुक्रवार शाम पिंकी अपने काम से घर वापस लौट रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली रिया और उसके बॉयफ्रेंड पिंकू ने उसे रास्ते में रोक लिया. आरोप है कि रिया ने पिंकी के हाथों को पकड़ लिया और फिर पिंकू ने पिंकी के चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए.
हमला करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में पिंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक, पिंकी ने कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर रिया के परिजनों से उसकी शिकायत की थी. इस बात पर पिंकी और रिया का झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने रिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिनों पहले पिंकी और उसकी दो सहेलियों ने उसके साथ मारपीट की थी.
जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिंकी से बदला लेने का प्लान बनाया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी बॉयफ्रेंड की तलाश में दबिश दे रही है.