छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक ढाबा मालिक ने महज दस रुपये के लिए ग्राहक की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ढाबा मालिक ने चाकू से ग्राहक के पेट और सीने में लगभग आधा दर्जन वार किए थे. जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म छुपाने के लिए लाश को सुनसान इलाके में फेंक दिया. पुलिस ने महज 12 घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी ढाबा मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरबा में बांकीमोंगरा के एक ढाबे पर ढाबा मालिक भूपेंद्र और ग्राहक चेतन का शराब के मूल्य को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोप है कि भूपेंद्र ने नशे में धुत चेतन से शराब मुहैया करवाने के लिए दस रुपये ज्यादा मांग लिए थे. जिसके बाद उनके बीच दस रुपये को लेकर कहासुनी होने लगी. इसी बीच चेतन ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और वह भूपेंद्र पर वार करने लगा. भूपेंद्र ने किसी तरह चेतन के हाथ से चाकू छीना और उसके पेट और सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.
चेतन की मौके पर ही मौत हो गई. लाश देखकर भूपेंद्र घबरा गया. भूपेंद्र ने अपना गुनाह छुपाने के लिए लाश को एक पॉलीथीन में लपेटा और सिंघाली ढेलवाडीह मार्ग के पास फेंक दिया. दूसरे दिन राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वहां पड़े खून के धब्बों पर गौर किया और धब्बों का पीछा करते हुए पुलिस ढाबे तक पहुंच गई. पुलिस ने भूपेंद्र से पूछताछ की. शुरु में तो भूपेंद्र और ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन सख्ती से पूछताछ में भूपेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने आरोपी ढाबा मालिक भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या भूपेंद्र के कर्मचारियों ने भी लाश को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की थी.